सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

करोना संक्रमण से बचाव हेतु 80000 हजार साबुनो के वितरण के कार्यक्रम का आयेजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया।

पंचायती राज विभाग तथा यूनीसेफ, लखनऊ द्वारा जनपद-हाथरस को लगभग 80000 साबुन कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया ग

Manoj Kumar
  • Dec 5 2020 6:12PM
पंचायती राज विभाग तथा यूनीसेफ, लखनऊ द्वारा जनपद-हाथरस को लगभग 80000 साबुन कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया गया। 
जपनद के प्रभारी मंत्री, मंत्री पंचायती राज विभाग, उ0प्र0, भूपेन्द्र सिंह चौधरी,  विधायक सदर हरिशंकर माहौर,  विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से निवासरत निराश्रित गरीब महिलाओं को कोविड-19 के दृष्टिगत साबुन का वितरण किया गया तथा ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीणों को निःशुल्क साबुन वितरण हेतु ए0डि0ओ0 पंचायतों को साबुन उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड मुरसान की ग्राम पंचायत- खेडाबरामई, न0 नन्दू, विशुनदास, गारवगढ़ी, कथरिया, सुसावली, कपूरा की 50 निराश्रित महिलाओं एवं 40 दिव्यांगों को निःशुल्क साबुन का वितरण किया गया। जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों एवं ग्राम पंचायतों में संचालित आगनवाडी केन्द्र तथा विद्यलायों में निःशुल्क साबुन वितरण कराये जाने हेतु उदय प्रताप सिंह, सहा0वि0अधि0(पं0) हसायन को 10598 साबुन, दिनेश सिंघल सहायक विकास अधिकारी (पं0)सादाबाद को 12867 साबुन, राजीव कुमार सहा0वि0अधि0(पं0) सहपऊ को 7891 साबुन, मुकेश पचैरी सहा0वि0अधि0(पं0) मुरसान को 11614 साबुन, फूल सिंह सहा0वि0धि0(पं0) सि0राऊ को 9988, कुलदीप सिंह प्र0सहा0वि0अधि0(पं0) सासनी को 12940 साबुन, कृष्णकान्त गौतम, सहा0वि0अधि0(पं0) को 11621 साबुन उपलब्ध कराये गये।  मंत्री  ने जनपद वासियों से साबुन से लगातार हाथ धोने, 2 गज की दूरी बनाए रखने एवं मास्क का प्रयोग करने का आह्वान किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा  प्रतिभागियों को लंच पैकेट वितरण किया। साथ ही अवगत कराया कि विकास खण्डों को उपलब्ध कराये गये साबुनों का वितरण प्रत्येक आगनवाडी केन्द्र एवं प्रा0वि0/उ0प्रा0वि0 हेतु 5-5 साबुन का वितरण किया जायेगा अवशेष साबुनों को वितरण ग्राम पंचायतों में निवासरत निराश्रित गरीब, असहाय, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, मजदूरों को सचिव ग्राम पंचायत के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर किया जायेगा। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे0पी0 सिंह ने तथा यूनीसेफ के राज्य सलाहकार प्रदीप श्रीवास्तव, स्वच्छ भारत मिशन के जिला कन्सलटेंट योगेश सारस्वत, शैलेन्द्र लवानियाॅं, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार