सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार ।

लिस की बदमाशो से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार । थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 06 सदस्यों 1-रमजान पुत्र रहीस निवासी नदरई थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज 2-खलील पुत्र पप्पू निवासी - नदरई थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज 3-गुड्डू पुत्र रतन सिह ठाकुर निवासी-नगला स्वरूप थाना बरहन जनपद आगरा 4-तिलक सिह पुत्र गोपीराम निवासी-नगला गिरधारी थाना बरहन जनपद आगरा 5- मुकेश पुत्र अमर सिह निवासी-कोसमा थाना जलेसर जनपद एटा 6- साहिब पुत्र इरफान निवासी-डाक खाने वाली गली कस्बा व थाना सादाबाद जनपद हाथरस, को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से चोरी की 02 भैंस, 04 अवैध तमन्चा, 01 पौनिया , 10 कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व , 02 कारतूस जिन्दा व एक खोखा 12 बोर व एक गाडी टाटा पिकअप न.-UP 86 T 5963 बरामद हुई है। अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Manoj Kumar
  • Jan 9 2021 11:14AM
पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार ।

 थाना सादाबाद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 06 सदस्यों 
1-रमजान पुत्र रहीस निवासी नदरई थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज
2-खलील पुत्र पप्पू निवासी - नदरई थाना कोतवाली कासंगज जनपद कासंगज 
3-गुड्डू पुत्र रतन सिह ठाकुर निवासी-नगला स्वरूप थाना बरहन जनपद आगरा 
4-तिलक सिह पुत्र गोपीराम निवासी-नगला गिरधारी थाना बरहन जनपद आगरा
5- मुकेश पुत्र अमर सिह निवासी-कोसमा थाना जलेसर जनपद एटा
6- साहिब पुत्र इरफान निवासी-डाक खाने वाली गली कस्बा व थाना सादाबाद जनपद हाथरस, 
को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से चोरी की 02 भैंस, 04 अवैध तमन्चा, 01 पौनिया , 10 कारतूस जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व , 02 कारतूस जिन्दा व एक खोखा 12 बोर व एक गाडी टाटा पिकअप न.-UP 86 T 5963 बरामद हुई है। अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरोह के सदस्यों से की गई पूछताछ में जानकारी हुई है कि गिरोह आस पास के जनपदो में पशु चोरी की घटना करते।  गिरोह घटना करने से पूर्व पिकअप गाडी से पशुचोरी किये जाने वाले क्षेत्र एवं उसके आस पास रैकी करता ।उसके बाद  पिकअप गाडी को दूर खडी करके पशुओ को चोरी कर पिकअप गाडी मे भरकर भाग जाते है तथा दूसरे जनपद में जाकर बेच देते ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार