सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

आदिवासी समाज द्वारा ग्राम सभा का आयोजन

डॉ अम्बेडकर नगर (महू) क्षेत्र के आदिवासी समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने पर समाज द्वारा ग्राम सभा आयोजित की गई

विमल दुबे
  • Mar 20 2021 11:33AM
तहसील के आदिवासी समाज द्वारा ग्राम पंचायत भगोरा में समाजिक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आदिवासी समाज के साथ हो रहे भेदभाव , सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने , सरकारी पानी की टंकी को बिना सूचना तोड़ने पर ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव पर कार्रवाई नहीं करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर भगोरा में पूरी तहसील के आदिवासी समाज द्वारा सभा का आयोजन किया गया एवं नायब तहसीलदार रितेश जोशी को आदिवासी समाज के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आदिवासी समाज के साथ लगातार भेदभाव एवं अत्याचार किया जा रहा है । भगोरा में पूर्व सचिव द्वारा हरिजन एवं आदिवासियों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी शिकायत इंदौर कलेक्टर से लेकर सारे विभागों को की गई इसके बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज होकर महू तहसील के सारे हरिजन आदिवासियो द्वारा ग्राम पंचायत भगोरा में एक सभा का आयोजन किया गया। मगर शासन प्रशासन द्वारा हमारी किसी भी तरह की मांगों का कोई निराकरण नहीं कर रहा है। आदिवासी समाज के नेताओ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 7 दिनों में हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो एसडीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर हुकम आंजना, मनोज वास्कले, प्रदीप कुमार चौहान,ओंकार सिंह कटारा,भीम सिंह गिरवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। साथ ही मौके पर महू के चार थानो किशनगंज , मानपुर, बड़गोंदा एवं महू थाने की फोर्स के साथ एसडीओपी विनोद शर्मा नायब तहसीलदार रितेश जोशी जनपद सीईओ मौजूद रहे।।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार