सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

नरसिंहपुर जिले में गुड़ माफिया हुआ सक्रिय

नरसिंहपुर जिले में गुड़ माफिया हुआ सक्रिय

ranjeet kaurav
  • Jul 15 2021 10:50AM
खबर नरसिंहपुर जिले से जहाँ नरसिंहपुर की देश में विख्यात गुड़ मंडी जहां तक देश विदेशों में बड़े ही चाव से खाया जाता है उस मंडी के गुड़ की जो तस्वीर है हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह आपको हैरान कर दें  दरसल मार्च के महीने के बाद नरसिंहपुर में गुड़ माफिया के सक्रिय होने के बाद यहां जहरीला और अखाद्य प्राकृतिक गुड़ बनना शुरू हो जाता है गुड़ को बनाने के लिए गुड़ में लकड़ी का बुरादा अन्य दूसरे तरह के केमिकल साथ ही कई अन्य  भी ध्यान नहीं रखा जाता जिस कारण गुड़ में चींटी कीड़े, मधुमक्खियां और यहां तक की चिड़िया तक मरी पड़ी रहती है। इतना ही नहीं वर्तमान में व्यापारी प्रदेश के बाहर से केमिकल युक्त राव लाकर उस रब से गुड बनाते हैं साथी मशीनी आयल युक्त राब भारी मात्रा में यहां देखने को मिल जाती है जो की सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। बरसात के मौसम में भट्टियों को चलाने के लिए टायरों का प्रयोग किया जाता है जिससे भारी मात्रा में वायु प्रदूषण से क्षेत्रीय परेशान होते हैं जब इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका दुबे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करेंगी और यदि ऐसा पाया जाता है तो कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगी।  बाइट- सारिका दुबे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाईट - डॉ संजीव चाँदोरकर बाईट - धनंजय प्रताप सिंह स्थानीय निवासी बाईट - स्थानीय निवासी बाईट-गजराज सिंह फेक्ट्री कर्मचारी  बाईट - रजनीश कौरव फैक्ट्री संचालकखबर नरसिंहपुर जिले से जहाँ नरसिंहपुर की देश में विख्यात गुड़ मंडी जहां तक देश विदेशों में बड़े ही चाव से खाया जाता है उस मंडी के गुड़ की जो तस्वीर है हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह आपको हैरान कर दें  दरसल मार्च के महीने के बाद नरसिंहपुर में गुड़ माफिया के सक्रिय होने के बाद यहां जहरीला और अखाद्य प्राकृतिक गुड़ बनना शुरू हो जाता है गुड़ को बनाने के लिए गुड़ में लकड़ी का बुरादा अन्य दूसरे तरह के केमिकल साथ ही कई अन्य चीजों की मिलावट की जाती है जो कि सेहत के लिए भारी हानिकारक होती हैं

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार