सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का हुआ भव्य विदाई समारोह ।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल का हुआ भव्य विदाई समारोह ।

Indresh Chauhan KooApp- @IndreshSTV
  • Sep 18 2022 7:44PM
संत कबीर नगर 18 सितम्बर । जनपद की निवर्तमान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की आज कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य एवं भावभीनी विदाई की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र मौजूद रहे। विदाई समारोह में अधिकारीगण सहित सभी नें निवर्तमान जिलाधिकारी के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये कहा कि जनपद में जिलाधिकारी के रूप में दिव्या मित्तल का कार्यकाल सदैव याद किया जाता रहेगा। प्रशासन के विभिन्न पहलुओं पर जिलाधिकारी नें जिस प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुये आसन्न समस्याओं का समाधान किया, जिसके कारण कोई भी समस्या जनपद के समक्ष उत्पन्न नहीं हुयी, यह उनके सरल, सहज स्वभाव एवं उत्कृष्ट कार्यकाल का प्रमाण रहा है। निवर्तमान जिलाधिकारी नें भावुक मुद्रा में कहा कि यद्यपि उनके कार्यकाल में जनपद कोविड-19 जैसे कुछ कठिनाइयों से गुजरा है, लेकिन कार्य के प्रति अधिकारियों का समर्पण और जनता के सहयोग और प्यार से हर समस्या का समाधान हम सबने मिलकर निकाला है। उन्होंने जनपद संत कबीर नगर में अपने कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों व जनपदवासियों के प्रति आभार जताया और आश्वासन भी दिया कि वे जहां भी रहेंगी, संत कबीर नगर का कार्यकाल उन्हें याद रहेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 अनिरुद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मगहर नवीन श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, डीएसटीओ, नागेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनरायन झा, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 ओ.पी. चतुर्वेदी, डी.पी.आर.ओ. राजेन्द्र प्रसादर, अधिशाषी अधिकारी नलकूप लाल चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार विजय गुप्ता, ओ.एस.डी. बलदाऊ शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी, ई.डी.एम. राकेश कुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडिय बन्धु आदि उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार