सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

राजस्थान आईकॉनिक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया

इस कड़ी में मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चर फैशन शो का आयोजन भी किया गया। जिसमें मॉडल्स द्वारा 28 राज्यों की संस्कृति एवं टूरिज्म पर वहां की पारंपरिक वेशभूषा को पहनकर रैंप वॉक किया गया।

JASPREET SINGH
  • Jun 13 2022 11:32PM

कोटा स्थित होटल मेनाल रेजीडेंसी बूंदी रोड में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड सेल्स ऑर्गेनाइजेशन का मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चर फैशन शो तथा दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्च्प्।थ् के फाउंडर चेयरमैन कल्याणजी जाना, ग्लोबल प्रेसिडेंट डॉ अंकिता जाना, नेशनल प्रेसिडेंट डॉ भेरुजी एंव नेशनल प्रेसिडेंट डॉ गौरव अनिल षाह, स्टेट प्रेसिडेंट कुलविंदर सिंह सेखों, स्टेट चीफ सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह चौधरी, राजस्थान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जितेंद्र वर्मा, प्रिया भूई अतिथि के रुप में डॉक्टर आरपी मीणा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम क्च्प्।थ् के फाउंडर चेयरमैन कल्याणजी जाना द्वारा संस्था के बारे में बताया गया। स्टेट प्रेसिडेंट कुलविंदर सिंह सेखों द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम की कोई गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया क्च्प्।थ् डांस सिंगिंग एवं एक्टिंग कंपटीशन का आयोजन 5 से 40 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं ग्रहणीयों व अन्यों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें 2 जून को 100 छात्र-छात्राओं का ऑडिशन लिया गया जिसमें 40 प्रतिभागियों को अलग-अलग कैटेगरी में सिलेक्ट किया गया।

10 जून को फाइनल राउंड में 15 प्रतिभागियों को सिलेक्ट किया गया जिन्हें 11 जून को मेनाल रेजिडेंसी में क्च्प्।थ् टीम द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कड़ी में मिस एंड मिसेज इंडियन कल्चर फैशन शो का आयोजन भी किया गया। जिसमें मॉडल्स द्वारा 28 राज्यों की संस्कृति एवं टूरिज्म पर वहां की पारंपरिक वेशभूषा को पहनकर रैंप वॉक किया गया। सभी मॉडल का मेकअप मेकअप आर्टिस्ट साक्षी शर्मा की टीम द्वारा किया गया। जिसमें मिस राजस्थान दिव्या जैन एवं प्रिया भूई द्वारा सेलेक्ट किया गया। जिसमें विनर याषिका फर्स्ट रनसअप सारा प्रजापति, सेकंड रनर अप अंशुलिका रहे। जिन्हें क्रॉउन अवार्ड सर्टिफिकेट एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। जिन लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य किया है जैसे बेस्ट समाज सेवा वाई डी हाडा, बृजबाला निभीक, दिव्या जैन को बेस्ट मॉडल एवं आर्टिस आदि को क्च्प्।थ् राजस्थान आईकॉनिक अवार्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के बीच बीच में सांस्कृतिक को भी आयोजन किया गया एंकरिग प्रथमा सोनी व जितेंद्र वर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर क्च्प्।थ् के अन्य पदाधिकारी जेके जैन एडवोकेट, शैलेश दुबे, मदन दास, एडवोकेट सुधीर दुबे, आशीष कॉमेडियन, सिंगर सोनू, एक्टर सिंगर श्यामसुंदर सोनी, टीवी एक्ट्रेस लेकर सारिका नंदा षीतल पारूलेकर आदि उपस्थित रहे एवं प्रस्तुति दी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार