बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मंसूर मियां ने एक शख्य के पत्नी और तीन बच्चों को अपहरण करने के आरोप में FIR दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि शख्य ने जब मंसूर मियां से सभी को वापस लौटाने को कहा तो मंसूर मियां ने धमकी देते हुए कहा कि 10 लाख दो, नहीं तो सभी को मुसलमान बना देंगे.
जानकारी के अनुसार, रमेश सिंह नाम के शख्स ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में केस दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है की मंसूर मियां ने उसकी पत्नी और 3 बच्चों को गायब कर दिया है. लौटाने के लिए 10 लाख रूपये की मांग कर रहा है. उसने कहा है की आरोपी बार बार धमकी दे रहा है की पैसे नहीं मिले तो वह सभी का धर्म परिवर्तन करा देगा. गायब किये बच्चों में 2 बेटी और एक बेटा है.
वहीं, मामले को देख रहे मानवाधिकार के अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने बताया कि मुशहरी के रोहूआ इलाके के रहने वाले रमेश सिंह की पत्नी को मुशहरी इलाके के ही रहने वाले मंसूर मियां ने गायब कर दिया है, और धर्मान्तरण की धमकी दे रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई. उसके बाद थाने में आवेदन भी दिया गया. वहीं, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, अब मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज किया गया है, जिसकी अलगी सुनवाई 5 जून को होगी. मामले में आईपीसी की धारा 295 (A), 298, 363, 364, 365, 366, 384, 385, 386, 406, 420 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.