सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पानी के दाम बढ़ाए जाने पर एसडीएम महू को ज्ञापन

महू गांव नगर परिषद द्वारा पानी के दाम बढ़ाए जाने पर एसडीएम महू को ज्ञापन दिया* *जनसैलाब उमड़ा राम किशोर जी शुक्ला द्वारा किया गया नेतृत्व*

विमल दुबे
  • Mar 17 2021 6:56PM
 महू,  महूगांव नगर पंचायत क्षेत्र के रह वासियों को प्रतिमाह पानी ₹200 मिल रहा था वह ₹400 कर दिया गया एवं निर्धारित समय पर नहीं भरने पर ₹100 अतिरिक्त दंड लगाया गया इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राम किशोर जी शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम महू को ज्ञापन दिया जा कर बताया गया कि नगर परिषद महू गांव द्वारा पेयजल बिल में जो बढ़ोतरी की गई है वह वापस ली जाए आपने बताया कि 2015 में60₹ लिया  जाता था जो बढ़ाकर ₹80 कर दिया गया एवं नर्मदा लाइन चालू होने के बाद बिल ₹200 का दिया गया किंतु प्राप्त जानकारी अनुसार ज्ञात हुआ है कि अब यह *बिल दुगना करते हुए ₹400 कर दिया गया है* एवं एवं क्षेत्र में पानी का सप्लाई भी *महा में 10 से 12 दिन तक किया जा रहा है तथा पूरे महा का  भुगतान लिया जा रहा है* क्षेत्र में अधिकांश लोग मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पाल रहे हैं इनके लिए इस प्रकार की *पेयजल बढ़ोतरी गरीब जनता पर कुठाराघात है* इस प्रकार की कार्रवाई से रहवासियों में जबरदस्त आक्रोश है अगर इसका तुरंत निराकरण नहीं हुआ तो *उग्र आंदोलन भूख हड़ताल**आदि करी जाने की बात भी कही गई ** महूगांव नगर पंचायत क्षेत्र में यह पहली बार देखने में आया है कि *इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष एकत्रित होकर एसडीएम महू को ज्ञापन दे रहे* हैं शासन द्वारा शीघ्र निराकरण किए जाने की बात की गई इस अवसर पर नवीन तिवारी मनोज विश्वकर्मा आनंद वर्मा अजय चौधरी गोविंद शेखावत विमल दुबे ईश्वरलाल त्यागी लक्ष्मीनारायण पवार महेश पाल पंकज श्रीवास आदि अनेक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ज्ञापन पर  क्षेत्र के अनेक रहवासियों के हस्ताक्षर किए गए थे
 
 
 
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार