गाजियाबाद नगर निगम ने फिर से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है. यहां स्थित विजय नगर में बने शनि मंदिर को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों में जबरदस्त विरोध किया और जमकर नारेबाजी की. लोगों को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनाती की गई है.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि विजय नगर के बागू में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह जमीन किसान से खरीदी हुई फ्री होल्ड जमीन है और नगर निगम भूमाफियाओं के इशारे पर काम कर रहा है.
विश्व हिंदू परिषद ने गाजियाबाद नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा की नगर निगम लगातार हिंदू विरोधी गतिविधि तेजी से चल रहा है. साथ हीं वीएचपी ने कहा की गाजियाबाद में ऐसे 25 जगह हैं जहां अवैध मजार और चर्च का निर्माण किया गया है.
महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कही यह बात
बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि विजय नगर के बागू में स्थित मंदिर फ्री होल्ड जमीन पर बनाया गया था. आगे अध्यक्ष ने कहा यहां स्थित हिंदुओं का यह एकमात्र मंदिर है. इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए धरने पर बैठकर खूब नारेबाजी की.
नगर निगम के संपत्ति अधीक्षक भोला नाथ गौतम ने कहा कि सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल बनाया जा रहा था, लेकिन अब शिकायत के बाद कार्रवाई की जा रही है.