सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

एटीएम क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के अपराधी नाजिम गिरफ्तार, अरमान फरार

नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने एटीएम क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के अपराधी नाजिम को किया गिरफ्तार, 35 एटीएम कार्ड बरामद

Anchal Yadav
  • Feb 2 2021 5:53PM
थाना सेक्टर 58 नोएडा पुलिस द्वारा एटीएम क्लोन बनाकर धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर 01 अभियुक्त नाजिम पुत्र शेखावत निवासी म0नं0-32, चोट पुर बहलोलपुर सेक्टर 63 नोएडा को थाना क्षेत्र के गोल चक्कर सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया, कब्जे से विभिन्न बैंको के 36 एटीएम कार्ड व 58,000 रूपये नकद व 01 आई-10 कार नं0 डीएल 7 सीपी 6333 बरामद हुये है।

घटना करने का तरीकाः

अभियुक्त ने बताया कि उसका साथी अरमान एटीएम के अंदर एक मशीन लगा देता है, जहां पर एटीएम कार्ड लगाते है वहां पर एक डिवाईस लगा देता है जिससे एटीएम कार्ड का ब्लैक स्ट्रीप व सीवीवी नम्बर स्कैन हो जाता है जहां पर पिन डालते है वहां एक छोटा कैमरा लगाते है जिससे अरमान एटीएम का नम्बर व सीवीवी नम्बर व पासवर्ड जान लेता है और दूसरा एटीएम जनरेट कर क्लोन करके मुझे दे देता है, और पासवर्ड मुझे व्हाट्सप पर भेज देता है। अरमान के द्वारा मुझे करीब 28 एटीएम के पासवर्ड़ पहले भी दिये गये है। अरमान व्हाट्सप पर मुझे पासवर्ड भेजता है। जो पैसे गाडी से मिले है ये मैने विभिन्न एटीएम से नोएड़ा व एनसीआर क्षेत्र से निकाले है।

अभियुक्त का विवरणः

नाजिम पुत्र शेखावत निवासी म0नं0-32, चोट पुर बहलोलपुर सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

फरार अभियुक्त का विवरणः

अरमान निवासी बिहार वर्तमान पता बाटला हाउस के आस पास नई दिल्ली।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0 42/21 धारा 379, 420, 414 भादवि थाना सेक्टर 58 गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरणः

1.36 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के
2.58,000/- रूपये नकद
3.एक कार आई-10 नं0 डीएल7सीपी-6333.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार