सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

*स्पेअरहेड एवम गंगा दूतों ने सांडी और मल्लावां में हर घर, हर घाट तिरंगा रैली निकाली* -

*स्पेअरहेड एवम गंगा दूतों ने सांडी और मल्लावां में हर घर, हर घाट तिरंगा रैली निकाली* - नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे की अध्यक्षता में स्पेअरहेड एवम गंगा दूतों ने हर घर - हर घाट तिरंगा, रैली निकाल कर आम जन मानस को जागरूक किया, विकास खण्ड - सांडी में स्पेअरहेड - श्री कैलाश चंद्र, सुषमा वर्मा, जितेंद्र कुमार वर्मा, गंगादूत सुबी, सीबी, सूरचना आदि के सहयोग से रैली की शुरुआतआ खिम्मा पुरवा से की गई,देवकली ,तेरापुर सोली,गोनीपुरवा ,पुरैनिया ,सेमरा,अप्पापुरवा ,छोछपुर से होते हुए लगभग 16 किमी के पदयात्रा के बाद रैली सीधे उमरौली जैतपुर गंगा घाट पहुंची। जहा गंगा आरती एवम ध्वजारोहण किया गया। जिसमे लगभग 100 गंगा दूतों ने प्रतिभाग किया। वही विकास खंड - मल्लावां के गंगा दूतों संदीप कुमार गुप्ता, अजय पांडेय, अरविंद राजपूत, राहुल, रामू, श्यामपाल, धीरू आदि के नेतृत्व में भी बाइक रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।हर घर, हर घाट तिरंगा की इस रैली लगभग 12 किलोमीटर का सफर बाइक से तय किया। रैली की शुरुआत से शाहपुर पंवार सिसला, शाहपुर पंवार पंसाला, मंसूरपुर, हीरापुरवा, लकड़हा, रामपुर, बहादुर पर, बेरिया घाट अन्य कई पुरवो एवम गावो से होते हुए रैली गंगा घाट पहुंची, जहा ध्वजारोहण एवम हर घाट तिरंगा के लिए लोगो ने सेल्फी लेंकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया। विकास खण्ड - हरियावा में स्पेअर हेड भवानी प्रसाद शर्मा ने भी आम ग्राम वासियों के साथ भव्य रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया एवम झंडा वितरण किया।

अमित श्रीवास्तव पत्रकार सुदर्शन न्यूज
  • Aug 15 2022 4:15PM
*स्पेअरहेड एवम गंगा दूतों ने सांडी और मल्लावां में हर घर, हर घाट तिरंगा रैली निकाली* -

नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे  की अध्यक्षता में स्पेअरहेड एवम गंगा दूतों ने हर घर - हर घाट तिरंगा, रैली निकाल कर आम जन मानस को जागरूक किया, विकास खण्ड - सांडी में स्पेअरहेड - श्री कैलाश चंद्र, सुषमा वर्मा, जितेंद्र कुमार वर्मा, गंगादूत सुबी, सीबी, सूरचना आदि के सहयोग से रैली की शुरुआतआ खिम्मा पुरवा  से की गई,देवकली ,तेरापुर सोली,गोनीपुरवा ,पुरैनिया ,सेमरा,अप्पापुरवा ,छोछपुर से होते हुए लगभग 16 किमी के पदयात्रा के बाद रैली सीधे उमरौली जैतपुर  गंगा घाट पहुंची। जहा गंगा आरती एवम ध्वजारोहण किया गया। जिसमे लगभग 100 गंगा दूतों ने प्रतिभाग किया। वही विकास खंड - मल्लावां के गंगा दूतों संदीप कुमार गुप्ता, अजय पांडेय, अरविंद राजपूत, राहुल, रामू, श्यामपाल, धीरू आदि के नेतृत्व में भी बाइक रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया।हर घर, हर घाट तिरंगा की इस रैली  लगभग 12 किलोमीटर का सफर बाइक से तय किया। रैली की शुरुआत से शाहपुर पंवार सिसला, शाहपुर पंवार पंसाला, मंसूरपुर, हीरापुरवा, लकड़हा, रामपुर, बहादुर पर, बेरिया घाट अन्य कई पुरवो एवम गावो से होते हुए रैली गंगा घाट पहुंची, जहा ध्वजारोहण एवम हर घाट तिरंगा के लिए लोगो ने सेल्फी लेंकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया। विकास खण्ड - हरियावा में स्पेअर हेड भवानी प्रसाद शर्मा ने भी आम ग्राम वासियों के साथ भव्य रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया एवम झंडा वितरण किया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार