सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा और गौमांस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा और गौमांस के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

घनश्याम प्रजापति के साथ योगेन्द्र प्रजापति
  • Jun 18 2021 4:35PM
बिलरियागंज में थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव मय फोर्स के तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जयराम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील होकर कस्बा बिलरियागंज में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास आकर सूचना मिली कि ग्राम करमैनी मे हसीब पेट्रोल पम्प के पीछे कुछ लोग गाय काटकर भारी मात्रा में गौमांश कही ले जाकर बेचने के फिराक में हैं तथा 3 राशि गाय छिपाकर रखे हैं यदि जल्दी किया जाए तो माल व मुल्जिम मिल सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करके हमराही कर्मचारी गण को अवगत कराते हुए क्षेत्र में मामूर द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह का0 रवि प्रभाकर, का0 अजय पटेल, का0 सन्तोष कुमार यादव मय जीप सरकारी नं0 यू0पी0 50 एजी 0382 का0 अरूण सिंह तथा भीमबर बाजार में मौजूद हे0का0 कृष्णा जी राठौर व का0 नरेन्द्र सिंह को तलब कर मकसद बताते हुए मय मुखबिर खास के प्रस्थान कर ग्राम करमैनी मे पहुँचे कि मुखबिर ने इशारा करके बताया कि साहब हसीब पेट्रोल पम्प के पीछे कुछ लोग एक गाय को काटकर उसके मांस की बिक्री करने के फिराक में हैं। मुखबिर इसारा करके हट बढ़ गया। हम पुलिस वालें हिकमत अमली से छिपते छिपाते हुए पेट्रोल पम्प के पीछे पहुँचे कि हम पुलिस वालों को आता देखकर एक राय होकर सभी चिल्लाये कि छांगूर मारो गोली नही तो हम लोग पकड़े जा सकते हैं। इस पर एक व्यक्ति अपने हाथ में लिये तमंचे से हम पुलिस वालो पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। संजोग से गोली प्रभारी उ0नि0 के कनपटी से होकर निकल गयी। हम पुलिस वाले अचानक गोली बारी की घटना से घबराकर हिकमत अमली से सिखलाये गये प्रशिक्षित तरीके से घेर घार (घेराबन्दी) करके चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा तीन व्यक्ति भागने लगे। जिनका पीछा हे0का0 उपेन्द्र यादव व का0 प्रमोद यादव ने किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम 1.छांगूर अहमद पुत्र तसौवर निवासी ग्राम करमैनी थाना बिलरियागज आजमगढ़ बताया जिसके जामा तलाशी में उसके दाहिने हाथ में एक अदद तमंचा 12 बोर बरामद हुआ। जिसके नाल को खोलने पर बारूद की गंध आ रही हैं, जिसमें एक अदद फायर शुदा खोखा कारतूस 12 बोर मिला तथा पैन्ट के दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मिला 2. दूसरे ने अपना नाम बालिस्टर कुरैशी पुत्र मोफिद निवासी ग्राम मुड़ियार थाना फुलपुर आजमगढ़ 3. तीसरे ने अपना नाम फैसल पुत्र अरमान निवासी ग्राम सोन बुजुर्ग थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ तथा 4.चौथे ने अपना नाम साहेब पुत्र आमिर अली निवासी ग्राम बातन थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ बताया । मौके पर एक प्लास्टिक के बोरे में ताजा गोमांस रखा दिखाई दे रहा हैं एवं खून के निशान गोमांस के अन्य भाग जमीन पर पड़ा हुआ हैं जिसे दूसरी प्लास्टिक की बोरी में भरवाया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से भागने वालो का नाम पता पूछा गया तो बताया कि साकिब पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सलेमपुर थाना बिलरियागंज तथा दो अन्य व्यक्तियो का नाम पता नही बता पाये तथा यह भी बताया कि साहब उन लोगो को साकिब ही लेकर आया था। तत्पश्चात काटे गये गोमांस के बारे में पूछने पर अपनी गलती की बार बार मांफी मांगते हुए बता रहे हैं कि साहब यह गाय छांगूर अहमद ने ही काटने के लिए हम लोगो को बुलाया था। काटने के बाद हम सभी लोग आपस में बाट कर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में बेचकर अपना जिविकोपार्जन करते हैं। आज भी हम लोग मिलकर एक गाय को काटे थे जिसको बेचने के लिए इसी मोटर साइकिल से ले जाने वाले थे कि तब तक आप लोग आ गये और हम लोगो को पकड़ लिये। मौके पर बरामद मो0सा0 नं0 यू0पी0 50 जे 1848 चेचिस नं0 03D20F35557 इंजन नं0 03D18E35187 स्पलेण्डर को ई-चालान के माध्यम से चेक किया गया तो गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नं0 तथा चेचिस नं0 व इंजन नं0 में भिन्नता पायी गयी। जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बता रहे हैं कि यह मो0सा0 साहेब की हैं, इसके नम्बर प्लेट को बदल दिये हैं कि यदि वाहन की पहचान हो जाय तो कोई पकड़ न पाये। मौके पर ही निर्दयता पूर्वक तीन राशि गायो को एक ही रस्सी में चारो पैर बाधकर थोड़ी ही दूरी पर काटने हेतु रखे थे। जिनके रस्सी को खोलकर अलग-अलग मुक्त किया गया। अभियुक्त गण का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 420,467,468,471,307,34 भा.दं.वि. व 3/25/27 शस्त्र अधिनियम का अपराध पाकर बताकर समय करीब 03.15 AM बजे हिरासत पुलिस में व बरामद एक अदद तमंचा व एक खोखा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में रखकर सेलो टेप लगाकर नमूना मुहर तैयार किया गया। माल को कब्जा पुलिस में नियमानुसार लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार