सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लार्वा मिलने पर 36 घरों को नोटिस*

14450 घरों का सर्वे किया, 42 कोरोना संदिग्धों को दवाई दी* _आमजन की भागीदारी के लिए मलेरिया, डेंगू पर वार अभियान

Jaspreet Singh
  • Sep 19 2021 12:20AM
*14450 घरों का सर्वे किया, 42 कोरोना संदिग्धों को दवाई दी* _आमजन की भागीदारी के लिए मलेरिया, डेंगू पर वार अभियान आज_ कोटा 18 सितम्बर। मौसमी बीमारी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्क्रब टाइफस के साथ्ज्ञ ही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से निरंतर डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को भी विभाग की 693 टीमों ने 14450 घरों का सर्वे किया। इस दौरान आईएलआई या कोरोना जैसे लक्षण वाले 42 व्यक्ति मिले जिन्हे दवाईयां दी गई। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि सर्वे के दौरान कोविड संदिग्धों की थर्मल स्केनर से तापमान व पल्स-ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन सेचुरेशन भी जांचा गया। सर्वे में हाई रिस्क ग्रुप के 26 व्यक्ति भी मिले जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दिखाकर परामर्श लेने की सलाह दी गई। टीमों ने एंटी लार्वा एक्टिविटी करते हुए घरों में 31410 पानी के जल पात्रों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिण्डे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा होने वाले टायर, कबाड़ आदि की जांच कर लार्वा मिले 324 जल पात्रों/कंटेनरों को उपचारित किया, 1923 कन्टेनर/जल पात्रों को खाली कराया गया, 1240 पात्रों में टेमीफोस की दवा डाली गई, 1113 स्थानों में लार्वारोधी एमएलओ डाला गया। साथ ही 1197 कमरों में मच्छर नाषक पायरेथ्रम का स्प्रे करवाया गया। लोगों को बीमारियों से बचाव रोकथाम के जागरूकता पम्पलेट व फोल्डर भी बांटे। चिकित्सा विभाग ने डेंगू, मलेरिया की रोकथाम में आमजन की भागीदारी और सहयोग लेने के लिए हर रविवार मलेरिया, डेंगू पर वार अभियान चलाया हुआ है। जिसमें लोगों से आज रविवार को सुबह 8 से साढ़े 8 बजे तक 30 मिनट अपने घरों के कूलर, टंकी, ड्रम, फ्रिज की ट्रे, परिंडे सहित पानी जमा होने वाले कबाड़, पात्रों आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हे सुखाकर सफाई कर इस्तेमाल करने की अपील की गई है। *लार्वा मिलने पर 36 घरों को नोटिस* - डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ घनष्याम मीना और कीट विज्ञानी डीपी चौधरी ने शनिवार को भी शहर में डेंगू रोगी वाले क्षेत्रों में जाकर सर्वे और एंटी लार्वा सोर्स रिडक्षन का क्रॉस वैरीफिकेषन किया तथा यूसीएचसी विज्ञान नगर व यूपीएचसी डीसीएम के स्टाफ को एंटी लार्वा कार्यवाही संबधी प्रषिक्षण दिया। डॉ मीना ने बताया कि कूलर, टंकी, फ्रीज आदि अन्य जल पात्रों में लार्वा मिलने पर शनिवार को टीमों ने 36 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए है। डीसीएम डिस्पेंसरी में पक्षियों के बर्तन में लार्वा पाए जाने पर चिकित्सा प्रभारी को भी नोटिस जारी किया गया है साथ ही डिस्पेंसरी के दो नर्सिंग स्टाफ को भी एंटी लार्वा रसायन की जानकारी नही होने व कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस दिए गए है। जिन क्षेत्रों में ड्रेंगू के केस ज्यादा निकल रहे हैं उन क्षेत्रों मंे एंटी लार्वा कार्यवाही के साथ ही पायरेथ्रम स्प्रे का छिड़काव भी करने के लिए टीमों को पाबंद किया गया है। फोटो 1 - सर्वे निरीक्षण के दौरान पक्षियों के परीण्डे में लार्वा की जांच करते डिप्टी सीएमएचओ व कीट विज्ञानी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार