सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

पुत्र की मौजूदगी में,पिता ने लिया देहदान संकल्प

पिता ने बेटे को सौंपा अपना देहदान-संकल्प पत्र पुत्र की मौजूदगी में,पिता ने लिया देहदान संकल्प

Jaspreet Singh
  • Sep 20 2021 3:56PM
पिता ने बेटे को सौंपा अपना देहदान-संकल्प पत्र पुत्र की मौजूदगी में,पिता ने लिया देहदान संकल्प शाइन इंडिया फाउंडेशन के नैत्रदान जागरूकता अभियान के बाद अब देहदान के प्रति भी लोगों में जागरूकता काफ़ी बढ़ी है। कोरोना काल के दौरान लोगों ने जब अपने करीबी रिश्तेदारों को बहुत कम समय मे मृत्यु को प्राप्त होते देखा तो, सभी के मन में यह भाव आये की, मृत्यु के समय का कोई भरोसा नहीं है,यह किसी भी समय आ सकती है,हम जीवन भर किसी के काम आये न आये,पर देहदान का संकल्प भर देने से,कम से कम अंत समय पर यह देहदान का कार्य तो पूरा हो सकेगा । इसी क्रम में कल स्टेशन क्षेत्र के श्री सुरेश चंद जैन ने अपने 73वें जन्मदिन पर शाइन इंडिया फाउंडेशन का देहदान संकल्प पत्र भरकर के बेटे धर्मिष्ट के समक्ष ज्योति-मित्र मुकेश अग्रवाल को सौंपा। शिक्षा-विभाग से सेवानिवृत्त ,सुरेश जी की धर्मपत्नि शैलबाला जैन का 2 वर्ष पूर्व आकस्मिक निधन के बाद से,सुरेश जी अपना ज्यादातर समय समाज सेवा के कामों में लगाते थे। समाचार पत्रों में आये दिन नैत्रदान-अंगदान-देहदान की खबरों को पढ़ने के बाद से उन्होंने मन बना लिया थ, कि जल्द ही वह देहदान का संकल्प करेंगे । 2 साल से वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण मेडिकल कॉलेज जाना संभव नहीं हो रहा था,तो ऐसे में संस्था के देहदान अभियान के बारे में पढ़ा,और उनको घर बुलाया । संस्था सदस्यों ने घर आकर बेटे धर्मिष्ट शाह को भी इस संकल्प कार्य के बारे में पूरी जानकारी दी। सब कुछ अच्छे से समझ पाने के बाद सुरेश जी ने अपने 73 वें जन्मदिवस पर धर्मिष्ट की उपस्थिति में अपना देहदान संकल्प पत्र भरा । बहुत समय बाद मन की इच्छा पूरी होने से सुरेश जी के चहेरे पर काफ़ी संतुष्टि का भाव नज़र आ रहा था। संभाग में देहदान संकल्प भरने के लिये आप शाइन इंडिया फाउंडेशन के 8386900102 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं, जिसके बाद आप घर बैठे देहदान संकल्प और उससे सम्बंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। संस्था सदस्यों ने बताया कि,8 महीने से चलाए जा रहे इस देहदान जागरूकता अभियान में संभाग के 130 लोगों ने मरणोपरांत देहदान का संकल्प किया है ।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार