सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कार्यपालक सहायकों की सामुहिक हड़ताल का आज चौथा दिन ताली और थाली के साथ जारी

मोतिहारी में कार्यपालक सहायकों का अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी, आज ताली और थाली के साथ सभी बैठे रहे अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

रत्नेश कुमार
  • Mar 18 2021 11:11PM
आज दिनांक 18 मार्च 2021 को बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला पूर्वी चंपारण के द्वारा नासिर खान की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल का चौथा दिन की शुरुआत थाली पीटकर किया गया। श्री खान के द्वारा बताया गया कार्यपालक सहायक अपने कार्यालय में अपना कम्प्यूटर,प्रिंटर एवं डाटा का उपयोग करसेरकर के सभी योजनाओं को धरातल ओर लेन का कार्य करती है लेकिन सररकर हमारे हितु को नजरअंदाज कर रही है। हमारे साथियों को चयन मुक्त सरकार के सोची समझी नीट के तहत किया जा रहा है और बेल्ट्रान एजेंसी से परीक्षा और हमारे सभी कार्यपालक सहायक साथियों को धकेलने का काम कर रही है,जो हम होने नहीं देंगे। सभा को संबोधित कर रहे श्री देवेंद्र सिंह, मोतिहारी लोकसभा प्रत्याशी द्वारा बताया गया कि सरकार किसी भी आंदोलन को दबाने के लिए कोरोना एक बहाना बना रखी है। इस सरकार को जगाने के लिए शांति से नहीं बल्कि एक खूनी आंदोलन करने की जरूरत है। कार्यपालक सहायकों की मांग जायज है। यदि उनको जरूरत पड़े तो हम अपने खून का एक-एक कटरा बहाने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि अब आंदोलन में महात्मा गांधी नहीं बल्कि चंद्रशेखर आज़ाद बनने की आवश्यकता है। संघ द्वारा श्री जितेंद्र नाथ शर्मा ,एक्टू नेता को संघ का सम्मानित अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री शर्मा द्वारा आंदोलन को पूरे तन मन धन से चलाने की कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि 240 दिन तक लगातार काम कर लेता है तो वो बिहार सेवा संहिता के अनुसार सरकारी कर्मी स्थायी कर्मी समझा जाता है। उन्होंने बताया कि सरकार संविधान को भी नहीं मान रही है। संघ के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुश्री राजनंदनी कुमारी द्वारा बताया वय कि हम तब तक आंदोलन करेंगे जबतक सरकार हमारी मांग को मान नहीं लेती है। संघ द्वारा सरकार के नीतियों का विरोध थाली पीटकर किया गया। वही उक्त धरना ने थाली पीटकर सुश्री दीक्षा भारती ने गीत के माध्यम से सरकार को जगाने का कार्य किया। संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है। 1. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के दिनांक 05.02.2021 को आयोजित 29वीं बैठक की कार्रवाहिब की कंडिका 06,07,08 एवं 09 में लिये गये निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। 2. कार्यपालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओ को मूलस्वरूप में लागू किया जाए। 3. सभी कार्यापालक सहायकों को उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसाओ के आलोक में कार्यमुक्त हो गये है,उन्हें अभिलंब अन्य विभागों समायोजित किया जाए। 04 कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए कार्यपालक सहायकों को सूचना प्राधोगिकी संवर्ग में शामिल करते हुए सेवा स्थायी एवं नियमित की जाए। 05.महिला कार्यपालक सहायकों को विशेष अवकाश की अनुमान्यता प्रभावी की जाए। 06. कार्यपालक सहायकों को देय 10 %वार्षिक मानदेय वृद्धि 66%अन्य भत्ता के साथ दिया जाय। 05 वर्ष की सेवा के उपरांत देय ग्रैड--ii लाभ भुतलक्षी प्रभाव से देय किया जाए। 07. कार्यपालक सहायकों को यदि स्थानांतरित किया जाता है तो भूतलक्षी प्रभाव से सरकारी सेवकों कर अनुरूप भत्ता दिया जाए। 08.विभिन्न आंदोलन में कटौती किये गए मानदेय को अनुमान्य अवकाश में समायोजित कर कटौती किए गए मानदेय का भुगतान किया जाए। साथ ही वर्ष 2015 के आंदोलन के दौरान आंदोलन कार्यपालक सहायकों पर दायर गर्दिनीबाग कांड संख्या 279/2015 को समाप्त किया जाए। उक्त धरना में थाली पीट कर सरकार को नींद से जगाने का कार्यक्रम किया गया। वही रंजन शर्मा ज़िलाध्यक्ष काँग्रेस सेवा दल द्वारा बताया गया कि कार्यपालक सहायक कार्यालय की जान है। हम इनके शोषण और इनके मांगों का हम समर्थन करते है। हम जानते है कि यह अपना कंप्यूटर, प्रिंटर लगाकर कार्यालय को डिजिटल करने का कार्य करते है। सरकार इनको हटाने के प्रोग्राम बना रही है,जो हम होने नहीं नदेंगे। हम इनके साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। समस्त अनुमंडल में धावा दल भेजा गया जिसका नेतृत्वकर्ता श्री प्रकाश तिवारी संयक्त सचिव प्रदेश ,श्री मृत्युंजय पांडेय,प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री धर्मेंद्र कुमार प्रदेश संयोजक, श्री श्याम कुमार,श्री धर्मेंद्र कुमार,उमाकांत ने किया। उक्त अनिश्चिकालीन धरना में रविन्द्र कुमार भारती, सुदीश कुमार, दीपक कुमार, मणिभूषण कुमार, खुर्शीद आलम, सुनील ठाकुर, ओमप्रकाश, राधेश्याम यादव मो साजिद अंसारी, दिलीप कुमार, बैरंगी कुमार, अजित कुमार, अनिल यादव, अनिकेत राज, मंटू कुमार, श्याम जी दास, प्रिंस कुमार, राजनारायण प्रसाद, सोनू कुमार, मनीर आलम, गुड्डू कुमार, आशीष कुमार, यश राज, उमेश कुमार, विजय कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, सत्य प्रकाश कुशवाहा, पुष्कर भारती, दीलिप कुमार, शिवकांत, अभय कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार, अभय कुमार, वरुण श्रीस्वास्त्व, मनजीत कुमार, राजू कुमार, शशांक शेखर, संतोष कुमार शर्मा, सारिका स्वराज, दीपिका कुमारी, हामिद रजा, गौरव कुमार, मासूम रजा, पंकज कुमार, राजेश कुमार, गुड़िया कुमारी, प्रीति गुप्ता, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी स्नेहा झा, रूबी कुमारी, अणिमा कुमारी, सुमन कुमार, प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार तिवारी, श्याम कुमारी, रोहित कुमार, खुश्बू कुमारी, सचिन कुमार, रमेश सिंह, नीलेश कुमार, चंद्रकांत राय, शिवेंद्र दुबे, नागेंद्र कुमार, सचितानंद तिवारी, लोकेश कुमार तिवारी, मो नसीम अख्तर, चन्दन कुमार साहू, नौशाद आलम, रंजीत चौधरी, पवन कुमार, सचीन कुमार, श्याम कुमार, रोहित कुमार, आदित्य राज, विवेक कुमार, श्याम बाबू साह, शशिभूषण कुमार सिंह, आफताब आलम, सुशील कुमार, उदयशंकर सिंह, अमेश कुमार, राजीव रंजन मिश्र, दिनेश कुमार चौधरी, राहुल कुमार, मोनिका कुमारी, सुप्रिया कुमारी, देवेंद्र सिंह, चन्दन कुमार, अमृत यादव, ऋषभ कुमार, किशन कुमार, धनराज कुमार, अमरजीत कुमार, विनय कुमार रजक, पूनम कुंआरी, सिमा कुमारी अन्वी प्रियंका कुमारी, सुनिधि कुमारी, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, ममता कुमारी, मो इमरान अंशु श्रीस्वास्त्व, श्याम सुंदर प्रजापति पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, आरती कुमारी प्रियरंजन कुमार सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। इसकी पुष्टि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के ज़िला सचिव सुशील कुमार ने दी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार