सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मोतिहारी में कार्यपालक सहायक ने किया,सांकेतिक हड़ताल

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में कार्यपालक सहायक ने किया सांकेतिक हड़ताल, संबधित विभाग को हो सकता परेसानी

रत्नेश कुमार
  • Mar 7 2021 3:40PM
रिपोर्ट रत्नेश कुमार मोतिहारी कार्यापलक सहायक आज से रहेंगे सांकेतिक हड़ताल पर* संविदा पर कार्यरत कार्यापलक सहायक अपनी मांगों पर अड़े। संविदा पर कार्यरत कार्यापलक सहायकों के मानदेय विसंगति सहित अन्य लंबित माँगों की पूर्ति के लिए संघ के स्तर से कई बार लिखित अनुरोध एवं सरकार के विभिन्न स्तर पर राज्य संघ एवं जिला संघ द्वारा किया जाता रहा है,परंतु विडंबना यह है कि वर्ष 2015 के बाद कई बैठक सम्पन्न होने के बावजूद कार्यापलक सहायक के लंबित माँगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। इसी क्रम में गत दिवस शासी परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों एवं पूर्व के निर्णयों कार्यापलक सहायकों के निमित्त लागू की जाने वाली उच्च स्तरीय समिति की अनुसंशा को निषयप्रभावी करने की दिशा में पूर्वाग्रह से ग्रसित प्रयास के फलस्वरूप बिहार के समस्त कार्यापलक सहायकों के बीच असन्तोष की भावना को भड़काने का कार्य कर चुकी है. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के इस फैसले के विरोध में राज्य संघ द्वारा सोमवार से दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय के आलोक में अपने लंबित माँगों की पूर्ति के लिए पूर्वी चंपारण के सभी विभागों के कार्यापलक सहायकों ने भी राज्य संघ के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है।। इसकी सूचना नासीर खान,ज़िलाध्यक्ष बिहार राज्य कार्यापलक सहायक सेवा संघ ज़िला इकाई पूर्वी चंपारण ने दी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार