गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर आप
सोचने पर मजबूर हो जाएगे कि कैसे कुछ लोग धर्म के नाम पर खिलवाड़ करते है। दरअसल, सेक्टर 69- A बादशाहपुर
क्षेत्र में 26-27 अगस्त रात को कुछ धमकी भरे पोस्टर लगे थे।
इन पोस्टरों में ‘विश्व हिन्दू परिषद’ और
‘बजरंग दल’ के नाम से झुग्गी-झोपड़ी
खाली करने की धमकी लिखी थी और झुग्गियां खाली करने की डेडलाइन 28 अगस्त रखी गई थी।
झुग्गी खाली करें... वरना होगा बहन-बीवी का बलात्कार...
इस पोस्टर में लिखा था, “सारे
झुग्गी वालों को सूचित किया जाता है 28-08-2023 तक खाली कर के चले जाओ वरना इसका
अंजाम बहुत बुरा होगा। अगर नहीं गए तो अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा। जितना
जल्दी हो सके तुम सब खाली कर दो। मुल्ले की बहन-बीवी का बलात्कार होगा।
अगर इज्जत बचाना है तो बचा लो। तुम्हारे पास दो दिन हैं। फिर मत चिल्लाना।”
पोस्टर के अंत में बहन की गालियां देते हुए नीचे लिखा, “तुम्हारा बाप बजरंग दल।” लगभग इन्हीं शब्दों के साथ
लिखे एक अन्य पोस्टर में नीचे विश्व हिन्दू परिषद लिख दिया गया था।
फिर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने यह
मामला संज्ञान में लिया और जांच शुरु किया।
22 सितंबर को गुरुग्राम पुलिस ने आसिफ
नाम
के युवक की गिरफ्तारी की और सूचना देते हुए बताया कि 26-27 अगस्त
की रात लगे पोस्टरों की FIR 28 अगस्त को दर्ज हुई थी।
मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने की थी। पुलिस ने धमकी भरे पोस्टरों
को लगाने के आरोप में उत्तराखंड के उधमसिंहनगर के गांव सरकहड में
रहने वाला आसिफ को गिरफ्तार किया।
जब पूछताछ की
तो आसिफ ने बताया कि उसकी कबाड़
की दुकान गुरुग्राम के सेक्टर 69 के पास है। दुकान के पास एक अन्य कबाड़ी की भी
दुकान है। वह पड़ोस के दुकानदार को भगाना
चाहता था। इसी साजिश के तहत उसने पड़ोसी की दुकान के आगे धमकी भरे पोस्टर चिपका दिए
थे। आसिफ ने पुलिस के आगे अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि, केस में अभी जांच जारी है।