Environment Day : साइकिल से मंत्रालय पहुंचे राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, साइकिल से ही संसद भी पहुंच जाते हैं मेघवाल
Environment Day : साइकिल से मंत्रालय पहुंचे राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, साइकिल से ही संसद भी पहुंच जाते हैं मेघवाल
केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर्यावरण दिवस के मौके पर साइकल से कार्यालय पहुंचे और शाम को कामकाज खत्म कर वापस घर भी साइकल से ही गए। कामराज मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से उद्योग भवन स्थित कार्यालय तक करीब एक किलोमीटर की दूरी उन्होंने साइकिल से पूरी की। उनके सुरक्षाकर्मी उनके साथ-साथ साइकिल से चल रहे थे। इससे पहले भी पहली बार सांसद चुने जाने के बाद वो साइकिल से संसद भवन तक गए थे । पर्यावरण दिवस के मौके पर बीकानेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने साइकिल चला कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। पर्यावरण और संस्कृति के प्रति गंभीर रहने वाले अर्जुन राम मेघवाल अपने घर और आॅफिस दोनों ही जगह राजस्थान की परंपरागत वेशभूषा में नजर आते हैं। बहुत कम लोगों को यह पता है कि अर्जुन राम मेघवाल एक अच्छे लोक गायक भी हैं।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प