UP: पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़...साजिद को किया ढेर ,बबलू घायल
उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले से पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है।
उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले से पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो गोतस्कर साजिद को पुलिस ने ढेर कर दिया है जबकि दूसरे गोतस्कर बबलू को पैर में गोली लगने से घ्याल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि पुलिस को आरोपियों के विषय में सुचना मिली थी जिसपर पुलिस ने चेकिंग करनी शुरू की और उन्होंने चेकिंग के दौरान पाया कि मुरादाबाद जिले से आती एक हौंडा कार नजर आई तो पुलिस ने उस कार को रोक कर घेर लिया।
बता दें कि जब पुलिस ने गाड़ी को चारों ओर से घेरा तो उस कार में से दो गोतस्कर साजिद और बबलू उतरे और उन्होंने खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख कर ताबड़तोड़ गोलियों कि बौछार कर दी तो वहीँ दूसरी ओर पुलिस कि तरफ से भी जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई गई जिसमे एक साजिद की पैर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार दूसरा गोतस्कर बबलू को भी पुलिस ने मुठभेड़ में ह्यलकर दिया है। बताया जा रहा है कि अभी इस वक्त बबलू को घ्याल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि बबलू अभी पुलिस कि गिरफ्त में है। बताय जा रहा है कि मृतक गोतस्कर की पहचान 23 वर्षीय साजिद के तौर पर हुई। जाहिद का बेटा साजिद कुख्यात गोतस्कर है जो मूलतः मुरादाबाद के कुंदरकी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। मुठभेड़ में घायल हुआ दूसरा संदिग्ध 30 वर्षीय बबलू है। जमील का बेटा बबलू भी मूलतः मुरादाबाद के बिलारी थानाक्षेत्र का निवासी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पर गोतस्करी करने जैसे संगीन अपराध में संलिप्त होने के जघन्य अपराध में मामला दर्ज किया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपितों पर IPC 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया है। जानकारी है कि दीपावली (12 नवम्बर) की रात को भी इन दो गोतस्करों ने 3 गोवंश की हत्या कर दी थी। जिसपर घटना पर हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई थी और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। इस घटना के बाद रामपुर पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान छेड़ रखा है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प