सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

दुबौली बाजार में दिखाई दिया हिन्दुत्व का दम महाबली आखाड़ा ने निकाला डोल

कुशीनगर :- तहसील तमकुहीराज के विकास खण्ड दुदहीदुबौली बाजार में हर साल के भाती इस साल भी महाबली आखाड़ा ने डोल का आयोजन किया

कन्हैया कुशवाहा @Kanhaiyakushwa
  • Nov 12 2021 12:41PM

कुशीनगर :- तहसील तमकुहीराज के विकास खण्ड दुदही
दुबौली बाजार में हर साल के भाती इस साल भी महाबली आखाड़ा ने डोल का आयोजन किया
दुबौली बाजार : में जब महाबली अखाड़ा ने हर साल के भाती इस साल जब डोल निकाला तो हिन्दुत्व का दम दिखाई दिया खतरनाक खेल दिखाने वालो ने पब्लिक का दिल जीत लिया इस दौरान भारी भरकम भीड़ वाहा मौजूद थी जय श्री राम के नारो ने पूरे दुबौली में गूंजते दिखाई दिया सोहनपुर से निकला हनुमान जी का डोल लाला छपरा होते हुए दुबौली बाजार पहुंचा बाजार में जब महाबली अखाड़ा ने खतरनाक खेल को दिखाना शुरू किया जिसमे खिलाड़ी अपने आंखो पर पट्टी बांध कर फरसे से सीने पर नारियल तोड़ा बताते चले की कोरोना की वजह से पहले डोल में कुछ परेशानिया हुआ लेकिन डोल को पुरी तरह से गाइड लाइन में निकाला गया इस साल लोगो ने काफी उत्साह से डोल निकाला
जिला पंचायत डा० गणेश पांडे उर्फ बब्लू जी के अध्यक्षता में दो जगह से खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों का आमंत्रित किया गया था पडरौना, और तमकुही रोड दोनो टीमो ने मन मोहक प्रदर्शन किया और दोनो टीमों का दर्शको ने सम्मान किया
और डीजे वालो ने भी पुरे माहौल बनाए रखा ग्राम प्रधान जंगली कुशवाहा जी द्वारा दोनो टीमों को सील दिया गया
इस पूरे कार्यक्रम की देख रेख का जीमा जिला पंचायत डा० गणेश पांडे, ग्राम प्रधान जंगली कुशवाला, पूर्व ग्राम प्रधान शम्भू कुशवाहा, अम्बु पांडे, मनीष कुशवाहा,अजय कुशवाहा आदि समस्त सदस्य के देख रेख में किया गया

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार