सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

घर-घर औषधि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया

धरियावद शहर में हुआ घर-घर औषधि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

📝sunil Acharya &karan prajapat
  • Aug 1 2021 6:11PM
घर-घर औषधि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ धरियावद जवाहर नगर नर्सरी में माननीय मुख्य मंत्री घर घर ओषधी योजना को धरियावद डिप्टी अरविंद कुमार विश्नोई रेंजर तेजपाल मीणा नायब तहसीलदार गोपाल लाल मेघवाल ग्राम धरियावद सरपंच के बी मीणा महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिव्या सोनी पंचायत समिति सदस्य धरियावद नाथू लाल मीणा लसाडिया सरपंच रूपलाल मीणा उप सरपंच अनिल वक्तावत द्वारा निःशुल्क वितरण को लेकर हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किए गए । जसवंत सिंह कोठारी दिव्या सोनी केवी भाई मीणा द्वारा संबोधित कर ग्रामीणों को चारों औषधियों के बारे में संक्षिप्त में बताया गया ताकि लोग घर ले जाकर पौधे कि अच्छे से देखभाल करें एवं सरकार द्वारा ब्रोशर के माध्यम से पौधे के बारे में विवरण देकर समझाया गया है पौधों की देखभाल कर उन्हें उपयोग में लेने के लिए कहा गया है एवं दूसरों को प्रेरित कर इन पौधों एवं जड़ी बूटियों का लाभ देने के लिए प्रेरित करें वैदिक काल से ही ऋषि मुनियों द्वारा जड़ी बूटियों का अपना अलग ही महत्व है कोरोना काल में इन सब का काढ़ा बनाकर पिया गया जो बहुत ही उपयोगी रहा इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से प्रत्येक घर में 8 निशुल्क पौधे वितरण किए गए वन विभाग वितरण केन्द् जवाहर नगर नर्सरी राजीव गांधी सेवा केंद्र धरियावद खुन्ता वननाका मुंगाना पारसोला वन नाका झडोली भणावता बिलडीया पहाड़ा केंद्र पर हर परिवार को एक घर से 8 पोधे जिसमे गिलोई अश्वगन्धा काल मेघ तुलसी के 2, 2 पोधे राशन कार्ड की फोटो कॉपी व् जनआधार की फोटो कॉफी लेकर निःशुल्क वितरण किये जायेगे जिनको आमजन प्राप्त कर अपने घर आँगन पर गमले में लगाये जिसमे अपने स्वस्थ का नियंत्रण अपने घर आँगन में निशुल्क पौधे लगाएं एवं लोगों को प्रेरित करें कार्यक्रम में अरविंद भाई पचोरी देवेंद्र दमामी जवाहर नगर सरपंच रेनू परमार वनपाल अलका रजावत वनरक्षक जावंत्री मीणा वनरक्षक पवन मेघवाल वनपाल राधा कृष्ण मीणा देवी लाल रेगर सहायक वनपाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे और तुलसी नीम गिलोय काल में अश्वगंधा के पौधे लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार