सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

दिल्ली सरकार ने कोरोना एप पर कोविड बेड की उपलब्धता की गलत जानकारी देने पर दो अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के दिए आदेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बेड की उपलब्धता के बारे में दिल्ली कोरोना एप पर लोगों को गलत जानकारी देने पर अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। यह कानूनी कार्रवाई आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई है।

Alok Jha
  • Apr 18 2021 8:29PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बेड की उपलब्धता के बारे में दिल्ली कोरोना एप पर लोगों को गलत जानकारी देने पर अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। यह कानूनी कार्रवाई आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत की गई है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि प्रत्येक अस्पताल को दिल्ली कोरोना एप पर और अस्पतालों के एलईडी बोर्ड पर भी बेड की उपलब्धता की सही जानकारी देनी होगी। दिल्ली सरकार ने ऐसे मामलों की जांच के लिए इन अस्पतालों में वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया है।

दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल ने यह कहते हुए मरीजों को भर्ती लेने से इन्कार कर दिया कि उसके पास कोई बेड उपलब्ध नहीं है, जबकि दिल्ली कोरोना एप पर 239 बेड उपलब्ध दिखाई दे रहे थे। अस्पताल के खिलाफ इसकी शिकायत मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है। इसी तरह की कार्रवाई जनकपुरी के एक अन्य अस्पताल के खिलाफ भी की गई है। यहां पर भी दिल्ली कोरोना एप में 93 बेड उपलब्ध दिख रहे थे, लेकिन फिर भी अस्पताल ने यह दावा करते हुए मरीजों को भर्ती लेने से इनकार कर दिया कि उसके पास कोविड मरीजों के लिए कोई बेड खाली नहीं है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार