सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

वीसी के माध्यम से रक्षा मंत्री ने किया उत्तराखंड में 8 पुलों का उद्घाटन

उत्तराखंड में जनपद के पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आठ नए पुलों का रक्षा मंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया

Krishna Kumar
  • Oct 12 2020 2:28PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज  सात राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए 44 पुलों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। वहीं  इस  उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी वीसी के माध्यम से जुड़े।  

आपको बता दें कि उत्तराखंड में जनपद के   पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आठ नए पुलों का रक्षा मंत्री  ने ऑनलाइन उद्घाटन किया।  सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा को जोड़ने वाली पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ नए मोटर पुलों का निर्माण किया है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया साथ ही  बीआरओ के अधिकारियों, इंजीनियरों और सभी कार्मिकों को बधाई दी

सीएम ने कहा कि निश्चित रूप से इनसे जहां हमारी जो सेना ओर सामरिक दृष्टि से इनका महत्त्व है वही जो स्थानीय लोग हैं उनको भी इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि यही नहीं  तमाम जो पर्यटक सीमांत क्षेत्र में जाना चाहते हैं खासकर अगर उत्तराखंड की बात करें तो जो कैलाश मानसरोवर की यात्रा  पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधा होगी। इसका क्षेत्र की आर्थिकी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पिथौरागढ़ में पुलों की लम्बे समय से मांग थी और सपना जैसा लगता था। आज क्षेत्रवासियों का ये सपना साकार हुआ है। ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में कम समय में पुलों का उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण पूरा करना सरकार की प्रतिबद्धता और बीआरओ की कुशलता को बताता है

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार