सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

स्मार्ट सिटी कें बजट का राजस्थान सरकार गलत उपयोग कर रही है ।

कोटा शहर में बदहाल सडकों से कोटा की जनता का बुरा हाल, लोग हो हादसें का शिकार

JASPREET SINGH
  • Jan 19 2022 9:24PM
कोटा शहर में बदहाल सडकों से कोटा की जनता का बुरा हाल, लोग हो हादसें का शिकार विघायक संदीप शर्मा ने अति. मुख्य अभियंता सें नाराजगी व्यक्त करते हुए शहर की सडकों को सुधारने की ं राजस्थान सरकार से की मांग कोटा शहर के बुरें हालात व टूटी सडकों के निर्माण के लिये विघायक संदीप शर्मा सार्वजनिक कार्यालय पहुंच कर अति. मुख्य अभियंता से मुलाकात की। विघायक संदीप शर्मा ने बताया कोटा शहर में सडकों का बुरा हाल है जगह जगह सडके खुदी हुई है सडकों पर वाहन चालानें में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है रोजाना लोग खराब सडकों पर चलनें सें दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है कई लोग गंभीर रूप घायल हो कर चिकित्सालय में भर्ती हुए है। तथा कई बार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों को राजस्थान सरकार द्वारा कोटा दक्षिण विघानसभा क्षैत्र में 30 किलो मीटर सडक निर्माण की घोषणा की थी सार्वजनिक विभाग द्वारा सडक निर्माण के नगर निगम कोटा से ंप्रस्ताव भी लियें विभाग की लापर वाही के कारण आज तक कोई भी सडक का निर्माण नही हो पाया जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को रोजाना दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है। लोगों में आक्रोस व्याप्त है। विघायक संदीप शर्मा नें नाराजागी व्यक्त करते हुए अति. मुख्य अभियंता कों कोटा दक्षिण विघानसभा की बदहाल सडकों के बारे में विस्तृत सें बताया विघायक संदीप शर्मा नें विघानसभा क्षैत्र के तलवंडी, विज्ञाननगर, गणेंश तलाब, तलवंडी ए, रावतभाटा मेन रोड सडक, शिवपुरा, दादाबाडी मुख्य मार्ग, रामतलाई मुख्य मार्ग, केैथुनीपोंल क्षैत्र का मुख्य मार्ग ,भारत विकास परिषद चिकित्सालय के आस पास मार्ग, तीन बत्ती से दादाबाडी छोटे चौहराये तक की सडक, दादाबाडी चौहराये से मुख्य मार्ग, बालाकुंड बंसत विहार, संतोष नगर से महावीर नगर विस्तार योजना वाली सडक, केशवपुरा की मुख्य सडक, शॉपिग सेन्टर की मुख्य सडक, गुमानपुरा बाजार की मुख्य सडक, श्रीनाथपुरम, आर.के.पुरम महावीर नगर, विज्ञान नगर, अन्नतपुरा जवाहर नगर, आदि क्षैत्र की मुख्य सडकों के निर्माण करवाने को कहा। विघायक ने संदीप शर्मा ने राजस्थान सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी कें बजट का राजस्थान सरकार गलत उपयोग कर रही है । स्मार्ट सिटी के बजट कों लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में नही रखा जा रहा है केवल सोदर्यीकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार चिन्तित नही है रोजाना लोग चौटील हो रहे है । शहर की सडकों के हालाता के बार में रोजाना प्रमुख समाचार पत्रों बडें बडें लेख छपते है परन्तु सरकार इस संबध में कोई ध्यान नही दे रही है। विघायक संदीप शर्मा ने अति. मुख्य अभियंता को नाराजगी वयक्त करते हुए तुरन्त शीघ्र सडक निर्माण कराने की बात करते हुए कहा कि यदि सडकों के हालात नही सुधारें तो जन आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री जगदीश जिन्दल, वार्ड पार्षद योगेन्द्र खीची, विवेक मित्तल, रामबाबू सोनी, सुरेन्द्र कलवाल, दिलीप नायक, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश चौधरी, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र निर्भय, चमन केलवा, विजय यादव, सत्यनारायण पारीक अमित उराडिया, गोपाल श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, गजेन्द्र सिंह, ईश्वर मीणा, निखिल अग्रवाल,राजकुमार सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार