सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

जनपद सीतापुर में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण,दो लाख नगदी व करीब तीन लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद और अवैध शस्त्र सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार।

जनपद सीतापुर में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, दो लाख नगदी व करीब तीन लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद, अवैध शस्त्र सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार

अभिमन्यु सिंह
  • Aug 24 2022 5:15PM
जनपद सीतापुर में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण, करीब दो लाख नगदी व करीब तीन लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद, अवैध शस्त्र सहित 03 शातिर चोर गिरफ्तार‼️ दिनांक- 24.08.2022 पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओ को गंभीरतापूर्वक लेते हुए टीमे गठित कर घटनाओं के शीघ्रातिशीघ्र अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन के क्रम में दिनांक 24.08.22 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए प्राप्त साक्ष्यों/सूचनाओं के आधार पर धामी सराय भट्ठा के पास से प्रकाश में आये 03 शातिर अभियुक्तों 1.उमेश वोट पुत्र भटाली 2. गुड्डू सिंह पुत्र टिक्कू सिंह निवासीगण ग्राम बेदौरा मजरा मानपुर सिकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर 3. गुड्डू लोनिया पुत्र बैठू निवासी ग्राम लोनियनपुरवा मजरा मानपुर सिकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तगण के कब्जे से थाना सदरपुर, थानगांव व बिसवां क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित कुल दो लाख दो हजार चार सौ रुपये नगदी, करीब तीन लाख रुपये कीमती सोने चांदी के जेवरात जिसमें 03 अदद पायल, 15 अदद बिछिया/अंगूठी, 01 जोडी कान की बाली, 01 जोडी खडुआ, 01 अदद चेन, 01 अदद अंगूठी, 01 जोडी कान का बाला सोना, 01 अदद नाक की नथुनी, 01 अदद बटुआ, 16 अदद बर्तन तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल काला रंग बिना नम्बर प्लेट, 03 अदद अवैध तमंचा मय 05 अदद जिन्दा कारतूस विभिन्न बोर, 01 अदद थैले में सिगरेट/बीड़ी/कमला पसन्द/तम्बाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना बिसवां, थानगांव व सदरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना सदरपुर, थानगांव तथा बिसवां पर पूर्व से अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये उनके द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के सम्बन्ध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1.उमेश वोट पुत्र भटाली निवासी ग्राम बेदौरा मजरा मानपुर सिकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर। 2. गुड्डू सिंह पुत्र टिक्कू सिंह निवासी ग्राम बेदौरा मजरा मानपुर सिकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर। 3. गुड्डू लोनिया पुत्र बैठू निवासी ग्राम लोनियनपुरवा मजरा मानपुर सिकरी थाना रेउसा जनपद सीतापुर। अनावरित अभियोग- 1. मु0अ0सं0 167/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना थानगांव जनपद सीतापुर। 2. मु0अ0सं0 228/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना सदरपुर जनपद सीतापुर। 3. मु0अ0सं0 238/22 धारा 379/427/511 भा0द0वि0 थाना सदरपुर जनपद सीतापुर। 4. मु0अ0सं0 363/22 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना बिसवां जनपद सीतापुर। पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0सं0 254/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर 2. मु0अ0सं0 255/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर 3. मु0अ0सं0 256/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर बरामदगी विवरणः- • 2,02,400/-रुपये (दो लाख दो हजार चार सौ रुपये) नगदी • सोने चांदी के जेवरात जिसमें- • 03 अदद पायल • 15 अदद बिछिया/अंगूठी • 01 जोडी कान की बाली • 01 जोडी खडुआ • 01 अदद चेन • 01 अदद अंगूठी • 01 जोडी कान का बाला सोना • 01 अदद नाक की नथुनी • 01 अदद बटुआ • 16 अदद बर्तन • घटना में प्रयुक्त 01 अदद टी0वी0एस0 मोटरसाइकिल काला रंग बिना नम्बर प्लेट • 03 अदद अवैध तमंचा • 05 अदद जिन्दा कारतूस विभिन्न बोर • 01 अदद थैले में सिगरेट/बीड़ी/कमला पसन्द/तम्बाकू बरामद पुलिस टीम– 1. थानाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह 2. उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद 3. हे0का0 अमरजीत सिंह 4. हे0का0 अमरबहादुर सिंह 5. का0 विवेक कुमार 6. का0 विशाल कुमार 7. का0 बृजेश कुमार 8. का0 शशिभूषण 9. का0 करनैल 10. का0चा0 हरिओम अभियुक्त उमेश वोट उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः- 1.मु0अ0सं0 52/18 धारा 457/380 भादवि थाना रेउसा सीतापुर 2.मु0अ0सं0 56/18 धारा 401 भादवि थाना रेउसा सीतापुर 3.मु0अ0सं0 438/19 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना रेउसा सीतापुर 4.मु0अ0सं0 141/22 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना बिसवां सीतापुर 5.मु0अ0सं0 472/21 धारा 382/411 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 6.मु0अ0सं0 484/21 धारा 457/323/504/398 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 7.मु0अ0सं0 489/21 धारा 307/506/504 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 8.मु0अ0सं0 493/21 धारा 307 भादवि थाना बिसवां सीतापुर 9.मु0अ0सं0 495/21 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना बिसवां सीतापुर 10.मु0अ0सं0 254/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर अभियुक्त गुड्डू सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः- 1.मु0अ0सं0 285/18 धारा 457/380/506 भादवि थाना रेउसा सीतापुर 2.मु0अ0सं0 255/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर अभियुक्त गुड्डू लोनिया उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः- 1.मु0अ0सं0 126/12 धारा 380/411 भादवि थाना रेउसा सीतापुर 2.मु0अ0सं0 256/22 धारा 25(1-बी)आर्म्स एक्ट थाना सदरपुर सीतापुर

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार