सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गौ-तस्कर हुए गिरफ्तार बिलरियागंज जनपद आजमगढ़

पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी 02 तमंचा .315 बोर 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 मोटर साइकिल व गिरफ्तारी 02 गिरफ्तार

Ghanshyam Prajapati
  • Oct 5 2021 8:07PM

 राकेश चन्द्र त्रिपाठी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ आज दिनांक 05.10.2021 को मय फोर्स के तहत तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम व चेकिंग वाहन, तलाश गो-तस्कर में मामूर होकर नसीरपुर तिराहे पर मौजूद थे जहां पर पूर्व से मौजूद उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह का0 प्रमोद यादव, का0 सतिभान सिंह से अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि मुखबिर खास आकर बताया कि साहब दो लोग दो मोटर साइकिल से मोहम्मदपुर के रास्ते नसीरपुर चौराहे की तरफ आ रहे हैं, यह लोग रात्रि में पिकप पर गोबंशी पशुओ को चोरी छिपे लादकर रेकी करते हुए बिहार ले जाते हैं। इनका एक गैंग भी हैं, इनके पास अवैध असलहा भी हैं, यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकता हैं। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी मय सभी पुलिस कर्मचारियों के मुखबिर खास के नसीरपुर चौराहे पर बैंक के बगल में बाईपास से आने वाले वाहनो को चेक करने लगे कि मोहम्मदपुर की तरफ से दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब जो सामने से दोनो मोटर साइकिल आ रही हैं वह वही गैंग हैं जो पशुओ को चोरी छिपे इकट्ठा करते हैं और रात में पिकप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाकर ऊंचे दामो में बेच देते हैं, यह बता मुखबिर हट बढ़ गया । पुलिस वालो द्वारा सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो को टार्च की रोशनी में रोकने का इशारा किया गया तो दोनो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि बरसात का पानी लगा होने के कारण मोटर साइकिल पर सवार व्यक्ति फिसलकर निचे गिर पड़े । हम पुलिस वालो से घिरा देखकर उपरोक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो ने एक बारगी एक राय व एक आशय से चिल्लाये कि मारो पुलिस वालों को नही तो हम लोग पकड़े जायेगें कि उसमे से एक व्यक्ति ने हम पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर एक फायर कर दिया संयोग से गोली उ0नि0 राकेश चन्द्र त्रिपाठी के कनपटी के बगल से निकल गयी । पुलिस के लोग एकाएक गोली बारी की घटना से घबराकर हिकमत अमली से सिखलाये गये तरीको से अपनी तथा अपने हमराहियों की जान बचाते हुए लुक छिपकर एक बारगी दोनो व्यक्तियो को मौके पर घेरमार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता क्रमशः पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम सहदाब उर्फ शेरू पुत्र सलीम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ में लिए हुए एक अदद तमंचा .315 बोर बरामद हुआ जिसके बैरल को खोलकर देखा गया तो एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जिसको सुंघने पर बारूद की गंध आ रही थी तथा दाहिने जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । दूसरे ने अपना नाम तैयब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से दाहिने हाथ में एक अदद तमंचा .315 बोर बरामद हुआ जिसके बैरल को खोलकर देखा गया तो एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा मौके से अभि0 सहदाब उर्फ शेरू उपरोक्त के कब्जे से बरामद एक अदद मो0सा0 नं0 यू0पी0 62 N 9933 सुपर स्पलेण्डर लाल रंग चेचिस नं0 07GAEX08020 इंजन नं0 07GAEE07949 को ई-चालान के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन के रजि0 नं0, चेचिस नं0 व इंजन नं0 में भिन्नता पायी गयी तथा अभि0 तैयब उपरोक्त के कब्जे से बरामद एक अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर काले रंग की नं0 यू0पी0 50 वी 8902 चेचिस नं0 MD2DSPAZZTPD61182 इंजन नं0 JBUBTD94935 को ई-चालान के माध्यम से चेक किया गया तो वाहन के रजि0 नं0 व चेचिस नं0, इंजन नं0 में भिन्नता पाई गयी । पकड़े गये व्यक्तियो से भागने व पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करना तथा वाहनो के रजिस्ट्रेशन नं0 व चेचिस व इंजन नं0 में भिन्नता के सम्बन्ध में पूछा गया तो दोनो बता रहे हैं कि साहब हम लोग रात्रि में पीकप मंगवाकर एक साथ इकट्ठा होकर क्षेत्र से चोरी छिपे गोवंशी पशुओ को पीकअप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाते हैं। जिसके आगे आगे चलकर हम लोग रैकी करते हैं तथा अपनी-अपनी मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदल देते हैं ताकि कोई नम्बर प्लेट देख ले तो भी हम लोग पकड़े न जाये। हम लोग अपने बचाव व सुरक्षा हेतु यह तमंचा रखा था। साहब मैं पकड़े जाने के डर से अपने साथी तैयब के ललकारने पर मैने आप लोगो पर फायर कर दिये गलती हो गयी। पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी व एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान मारने की नियत से फायर करना, नाजायज तमंचा व कारतूस रखना तथा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मो0सा0 पर चलना जूर्म अन्तर्गत धारा 420/467/468/471/307/34 भा0दं0वि03/25/27 आयुद्य अधि0 का अपराध पाकर बताकर समय करीब 04 बजे भोर में नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।  अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -

1- सहदाब उर्फ शेरू पुत्र सलीम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

2- तैयब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

बरामदगी-

             02 अदद तमंचा .315 बोर 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर  ।

             02 अदद मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 62 एन 9933 सुपर स्पलेण्डर लाल व बजाज डिस्कवर नं0 यू0पी0 50 वी 8902  ।

पंजीकृत अभियोग-

             मु00सं0 168/2021 धारा 420/467/468/471/307/34 भा0दं0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम 1- सहदाब उर्फ शेरू पुत्र सलीम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2- नाम तैयब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

             मु00सं0 169/2021 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम सहदाब उर्फ शेरू पुत्र सलीम निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

             मु00सं0 170/2021 धारा 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम तैयब पुत्र हसन रजा निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

गिरफ्तारी स्थान

             मोहम्मदपुर रोड नसीरपुर चौराहा बहद ग्राम नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

पूछताछ विवरणः-

             दोनो अभियुक्तगण बता रहे हैं कि साहब हम लोग रात्रि में पीकप मंगवाकर क्षेत्र से चोरी छिपे गोवंशी पशुओ को पीकअप पर लादकर बध हेतु बिहार ले जाते हैं  तथा अपनी-अपनी मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदल देते हैं ताकि कोई नम्बर प्लेट देख ले तो भी हम लोग पकड़े जाएं

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार