सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

हम फाउंडेशन महू की सराहनीय पहल

न्यूनतम शुल्क पर किराये से कोविड मरीजो को उपलब्ध करवाएंगे मेडिकल उपकरण

विमल दुबे
  • May 14 2021 6:44PM
अम्बेडकर नगर (महू) कोविड-19 महामारी के दौर में क्वॉरेंटाइन लोगों के लिए हम फॉउंडेशन द्वारा नाम मात्र की न्यूनतम शुल्क पर आवश्यक मेडिकल उपकरण बैंक का शुभारंभ कोतवाली चौराहे गाँधी प्रतिमा पर किया गया।इसका शुभारंभ एडिशनल एस पी पुनीत गेहलोत की उपस्थिति में पायल परदेशी और वीणा दीक्षित द्वारा मशीनों का पूजन कर किया गया। *जिसमें नेबुलाइजर मशीन, पल्स ऑक्सीमीटर,ग्लूकोमीटर,स्टीमर, रेस्पिरोमीटर,थर्मामीटर,वॉकर,निडल कटर, मास्क* इत्यादि मेडिकल उपकरण आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर जरूरतमंद लोगों को डॉ सकीना काँचवाला (कोतवाली चौराहे )के क्लिनिक पर उपलब्ध कराए जाएँगे। नवागत एडिशनल एसपी महोदय पुनीत गेहलोत के महू तहसील में कार्यभार संभालने और विपत्ति तथा महामारी के दौर में अति शीघ्र जटिल अपराधिक मामलों को त्वरित अपने बुद्धि कौशल विवेक से सुलझाने हेतु संपूर्ण तहसील की ओर से हम फॉउंडेशन की बहनों द्वारा सम्मान कर धन्यवाद व्यक्त किया गया।sdop विनोद शर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज संजय सिंह जादौन,थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने इस अनुकरणीय पहल की सराहना की।साथ ही अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस पर वेक्सिनेशन सेंटर की नर्स लक्ष्मी परमार का सम्मान भी किया गया।इस कार्यक्रम में प्रान्त प्रमुख पायल परदेशी,डॉ सकीना काँचवाला, महामंत्री वीणा दीक्षित,अध्यक्ष सजनी कलोसिया, उपाध्यक्ष शिखा अग्रवाल,सचिव कीर्ति श्रीवास्तव, आइडियल क्लब अध्यक्ष अशोक दीक्षित,विशेष सहयोगी विजय परदेशी,प्रसिद्व योगाचार्य डॉ.आनन्द चौरसिया,रवि तिवारी,तोमर जी इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार