सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कोरोना का आंकड़ा 9 हजार तक पहुंचा; सभी सरकारी और निजी स्कूलों की 30 जून तक छुटि्टयां

मप्र में अनलॉक-1 के छठे दिन में 234 संक्रमित बढ़े, कोरोना से कम डर के चलते रोज बढ़ रही संख्या

Bharat
  • Jun 6 2020 10:28PM

भारत, मध्यप्रदेश

 भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 30 जून तक छुट्‌टी घोषित कर दी गई है। शनिवार को मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए। इसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों के साथ सभी शिक्षकों का भी अवकाश रहेगा। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर स्कूल की गतिविधियां ही संचालित हो पाएंगी।  विभाग द्वारा 4 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किए गए थे। अब इसे बढ़कार 30 जून कर दिया गया है। 
इधर, प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्यों में संक्रमितों की संख्या 8996 हो गई है। 384 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं 5878 मरीज ठीक हुए हैं। इदौर में शुक्रवार देर रात तक 54 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। यहां अब तक संक्रमण के 3687 केस आ चुके हैं। इस दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई। शहर में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 146 हो गया है। राजधानी भोपाल में 52 नए मामले मिले। यहां कुल संक्रमित 1682 हो गए। यहां कोरोना से अब तक 61 लोगों की मौत हुई है।
भोपाल में जो शुक्रवार को 51 नए मरीज मिले हैं। इनमें डिप्टी कमिश्नर ऑफिस का एक कर्मचारी भी शामिल है। इसके बाद ऑफिस बंद कर दिया गया है। कार्यालय के अन्य कर्मचारियों को फोन करके दफ्तर नहीं आने की सूचना दी गई है।
अब तक 8996 संक्रमित: इंदौर में 3687, भोपाल में 1682, उज्जैन में 707, बुरहानपुर में 316, खंडवा में 258, जबलपुर में 263, नीमच में 290, सागर में 216, खरगोन में 181, ग्वालियर में 176, धार में 126, देवास में 114, मुरैना में 106, मंदसौर में 93, रायसेन में 69, भिंड में 70, बड़वानी में 54, रतलाम में 44, होशंगाबाद में 37, रीवा में 35, बैतूल में 35, विदिशा में 36, छतरपुर में 29, दमोह मे 26, डिण्डोरी में 29, सतना में 22, पन्ना में 20, अनूपपुर में 21, श्योपुर में 23, सीधी में 17, छिदंवाड़ा में 16, राजगढ़ में 14, आगर मालवा में 14, झाबुआ में 13-13, शहडोल में , नरसिंहपुर में 17, अशोकनगर में 13, शाजापुर, सिंगरौली, दतिया सीहोर में 11-11, शिवपुरी में 15, टीकमगढ़ में 15, बालाघाट में 7, मंडला में 5, अलीराजपुर, हरदा में 3-3, गुना में 4, सिवनी में 2 और कटनी में 3 मरीज मिला।
384 मरीजों की मौत: इंदौर में 149, भोपाल में 61, उज्जैन में 59, बुरहानपुर में 16, खंडवा में 15, जबलपुर में 10, सागर में 10, खरगौन में 12, नीमच में 5, धार में 3, ग्वालियर में 2, देवास में 9, मंदसौर में 8, मुरैना में 1, रायसेन में 3, बडवानी में 1, होशंगाबाद में 3, रतलाम में 1, सतना में 5, दमोह में 3, सीहोर और सीधी में 2-2, आगर मालवा, झाबुआ, अशोक नगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया,राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला और टीकमगढ़ में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। 

इसी के चलते सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों का एकल नागरिक डेटाबेस बनाने का फैसला किया है। इससे सरकार को योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में आसानी होगी। लोगों को बार-बार दस्तावेज प्रशासन को नहीं देना होंगे और समय भी बचेगा। 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार