सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दुनिया में कोरोना की जड़े हुई मजबूत...... कई देशो में बढ़ा कोरोना से मौत का आंकड़ा

डाटा के मुताबिक़ यहां पूरा मिला के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,745,060 है जहाँ 612,105 संक्रमितों की मौत भी हो गई। वहीँ भारत में भी कोरोना काफी तबाही मचा चूका है

Geeta
  • Jul 30 2021 1:15PM

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब दुनिया के कई देशो में कोरोना के नए वेरिएंट मिल रहे है. जहाँ विशेषज्ञों का यह मानना है कि कई देशो जैसे अमेरिका, स्पेन, रूस, जापान और मिड्ल ईस्ट के कई देशों में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना संक्रमण की नई लहर के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका की एक जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमे बताया गया कि वैश्विक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 19 करोड़ 65 लाख के पार चला गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महामारी कोविड-19 की की वजह से सबसे ज्यादा अमेरिका के ही हालत ख़राब है क्योकि वहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ही इतना ज्यादा है की कोरोना वहां त्राहिमाम मचा चूका है. डाटा के मुताबिक़ यहां पूरा मिला के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,745,060 है जहाँ 612,105 संक्रमितों की मौत भी हो गई। वहीँ भारत में भी कोरोना काफी तबाही मचा चूका है. वहीँ स्पेन में तो महामारी की पाचवीं लहर ने दस्तक दी है।

जहाँ  में दुनिया भर में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर आता है. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले भारत तीसरे स्थान पर था और दूसरे स्थान पर ब्राज़ील था लेकिन आबादी के हिसाब से देखा जाए तो भारत दूसरा सबसे आबादी वाला देश है जहाँ अमेरिका की आबादी भारत से बहुत काम है फिर भी भारत कोरोना को रोकने में काफी हद तक कामयाब रहा है. मौतों के मामले अमेरिका के बाद ब्राजील का ही स्थान है। ब्राजील में 24 घंटों में  42,283 नए मामले मिले हैं और 1,318 मौत हुई है।

मौत के आकंड़ो के अनुसार ब्राजील (19,839,369), फ्रांस (6,142,282), रूस (6,138,958), ब्रिटेन (5,828,205), तुर्की (5,682,630), अर्जेंटीना (4,905,925), कोलंबिया (4,766,829), स्पेन (4,422,291), इटली (4,336,906), ईरान (3,826,447), जर्मनी (3,772,326) और इंडोनेशिया (3,331,206)।  यहां अब तक 553,179 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीँ भारत में (422,662), मेक्सिको (240,001), पेरु (196,214), रूस (154,403), ब्रिटेन(129,803), इटली (128,029), कोलंबिया (120,126), फ्रांस (111,951) और अर्जेंटीना (105,113)।

  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार