कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश को जितने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी कोशिश में जुटी है. हिमाचल में इस समय भाजपा की सरकार है और कांग्रेस उसे हटाने का पुरा प्रयास कर रही है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 40 नेता चुनावी सभाएं करते नजर आएंगे.
सूची में प्रचारकों के नाम
1 श्रीमती सोनिया गांधी
2 श्री मल्लिकार्जुन खड़गे
3 श्री राहुल गांधी
4 श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा
5 श्री अशोक गहलोत
6 श्री भूपेश बघेल
7 श्री आनंद शर्मा
8 श्री मुकुल वासनिकी
9 श्री राजीव शुक्ला
10 श्री भूपिंदर सिंह हुड्डा
11 श्री हरीश रावत
12 श्रीमती प्रतिभा सिंह
13 श्री मुकेश अग्निहोत्री
14 श्री सुखविंदर सिंह सुखू
15 श्री रणदीप सिंह सुरजेवत
16 श्रीमती विप्लोव ठाकुर
17 श्री सचिन पायलट
18 श्री राज बब्बर
19 श्री दीपेंद्र हुड्डा
20 श्री पवन खेरा
21 कर्नल धनीराम शांडिल
22 श्री प्रा. सिंह बाईवा
23 श्री मोहम्मद अजहरुद्दीन
24 श्रीमती सुप्रिया श्रीनाते
25 श्रीमती आशा कुमारी श्री भूपेश बघेल
26 श्री संजय दत्त
27 श्री तजिंदर पाल सिंह बिट्टू
28 श्री गुरकीरत सिंह कोटली
29 श्री कौल सिंह ठाकुर
30 श्री राम लाल ठाकुर
31 श्री राजेन्द्र राणा
32 शं विक्रमादित्य सिंह
33 एस. चंदर कुमार
34 श्री श्रीनिवास बी.वी.
35 श्री विनय कुमार
36 मेजर जनरल डीवीएस राणा (रीड)
37 श्री अमरिंदर सिंह बराड़
38 सुश्री अटका लांबा
39 श्री राजेश लिलोथिया
40 शं आचार्य प्रमोद कृष्णम