सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

साइबर सेल गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य , क्रेडिट कार्ड साइबर अपराधियों पर कसा सिकंजा।

साइबर सेल गौतमबुद्धनगर द्वारा, फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर क्रेडिट कार्ड धारको को कॉल कर पॉइंट रिडीम करने के नाम क्रेडिट कार्ड से रूपये निकालने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 लेपटॉप व 02 मोबाइल फोन बरामद।

आनंद कुमार मिश्रा
  • Jul 7 2022 7:39PM
दिनांक 06.07.2022 को साइबर सेल गौतमबुद्धनगर द्वारा द्वारा फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर क्रेडिट कार्ड धारको को कॉल कर पॉइंट रिडीम करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड कि गोपनीय जानकारी फ्राड वेबसाइट पर लेकर पैसा विभिन्न मर्चेन्टो के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर करने वाले 02 अभियुक्तों 1. गुरमीत सिंह उर्फ़ हन्नी पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ए/337 , हस्ताल रोड, फेज 4, उत्तम नगर , दिल्ली वर्तमान निवासी मकान नंबर 956 सेक्टर 21 सी, फरीदाबाद हरियाणा 2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 1 टी हट्स, पालिका धाम  बंगला साहिब रोड , दिल्ली वर्तमान निवासी आरजे 1423/13 गोविन्दपुरी दिल्ली को फरीदाबाद सेक्टर 21 से गिरफ्तार किया गया है। इनके 02 साथी मौके से फरार हो गये।

वादी श्री विशाल चौधरी द्वारा थाना फेज 2 पर अभियोग पंजीकृत कराया कि उसको बैंक का अधिकारी बनकर कॉल आया जिसके द्वारा फर्जी वेबसाइट के माध्यम से वादी के क्रेडिट कार्ड कि गोपनीय जानकारी लेकर  क्रेडिट कार्ड से लगभग 4,53,550.00 रुपया ट्रांसफर लिये गये थे। अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा फ़र्ज़ी वेबसाइट बनाकर क्रेडिट कार्ड धारको को कॉल कर पॉइंट रिडीम करने के नाम क्रेडिट कार्ड कि गोपनीय जानकारी लेकर पैसा विभिन्न मर्चेन्टो के माध्यम से बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकल लिए जाते थे

अभियुक्तों का विवरणः

1. गुरमीत सिंह उर्फ़ हन्नी पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी ए 337 , हस्ताल रोड, फेज 4, उत्तम नगर , दिल्ली वर्तमान निवासी मकान नंबर 956 , सेक्टर 21 सी, फरीदाबाद, हरियाणा
2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 1 टी हट्स, पालिका धाम , बंगला साहिब रोड , दिल्ली हाल निवासी आरजे 1423/13, गोविन्दपुरी दिल्ली

फरार अभियुक्तों का विवरणः-

1. दीपक.
2. सम्मू

पंजीकृत अभियोग का विवरणः


मु0अ0स0 242/22 धारा 420 भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी का विवरण 

1. एक लेपटॉप
2. 02 मोबाइल फ़ोन
 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार