सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध अस्लाहा तस्कर सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से दो तमंचे मय 12 जिन्दा कारतूस व 01 स्कूटी(सीजशुदा) बरामद।

आनंद कुमार मिश्रा
  • Jun 23 2022 4:48PM

दिनांक  23.06.2022 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय अवैध अस्लाहा तस्कर सहित 02 अभियुक्त 1.इकबाल पुत्र बुन्दू खान निवासी मौहल्ला रूक्कन सराय, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर 2.दानिश पुत्र अनीश निवासी मौहल्ला सांठा, इस्लामाबाद, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर को थाना क्षेत्र के गोल चक्कर सेक्टर-62, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे .315 बोर मय 12 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 स्कूटी(सीजशुदा) बरामद हुये है।

विवरणः

अभियुक्त इकबाल अन्तर्राज्यीय अस्लाहा तस्कर है जो दिल्ली, एनसीआर व अन्य जनपदो में अवैध अस्लाहो व अवैध शस्त्रो की तस्करी करता है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि इसके गुर्गे 1. शाहनवाज पुत्र इकराम 2.इमरान पुत्र उस्मान अवैध अस्लाहो की तस्करी में इसके साथ लिप्त रहते है। आज वह अपने साथी दानिश के साथ स्कूटी रजि नं0 डीएल5एससीएम-0744 पर अवैध हथियार साथ लेकर जा रहा था।

अभियुक्तों का विवरणः

1.इकबाल पुत्र बुन्दू खान निवासी मौहल्ला रूक्कन सराय, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर। 
2.दानिश पुत्र अनीश निवासी मौहल्ला सांठा, इस्लामाबाद, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर।

 

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त इकबाल

1.मु0अ0सं0-279/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, नोएडा।  
2.एफआईआर नं0-16/08 धारा 498बी, 489सी भादवि थाना स्पलेशल सेल क्राईम ब्रांच, दिल्ली।
3.एफआईआर नं0-297/18 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना क्राईम ब्रांच, दिल्ली।
4.एफआईआर नं0 544/14 धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट थाना करावल नगर नोर्थ ईस्ट, दिल्ली। 
5.एफआईआर नं0-28/12 धारा 338 भादवि थाना जाफराबाद नोर्थ ईस्ट, दिल्ली। 
6.एफआईआर नं0-795/16 धारा 188 भादवि थाना करावल नगर नोर्थ ईस्ट, दिल्ली।

अभियुक्त दानिशः

मु0अ0सं0-278/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, नोएडा।

बरामदगी का विवरणः

1.दो तमंचे .315 बोर मय 12 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 
2.स्कूटी(सीजशुदा) रजि नं0 डीएल5एससीएम-0744

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार