सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

CM योगी ने 72 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- रामपुर ने की नए युग की शुरुआत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दंगा फैलाने वालों को राज्य में नहीं पनपने देंगे। उन्होंने आजम खा का नाम लिए बिना कहा कि यह माफिया व गुंडे सत्ता में होते तो राज्य में निवेश नहीं होता

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Sep 4 2022 5:37PM

इनपुट-श्वेता सिंह, लखनऊ

 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बिजनौर के बाद रामपुर के दौरे पर पहुंचे। सीएम योगी ने रामपुर के फिजिकल कॉलेज मैदान में सबसे पहले 72 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बिना नाम लिए इशारों-इशारों में आजम खां और समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया।
 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दंगा फैलाने वालों को राज्य में नहीं पनपने देंगे। उन्होंने आजम खा का नाम लिए बिना कहा कि यह माफिया व गुंडे सत्ता में होते तो राज्य में निवेश नहीं होता। इन्होंने सराकारी कार्यालयों को पार्टी विशेष का कार्यालय बना दिया। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। मदरसा में निजी स्कूल खोल लिया। सरकार ने उसे वापस ले लिया। उन्होंने कहा पहले रामपुरी चाकू से गुंडई होती थी, आज रामपुरी चाकू रोजगार दे रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आज रामपुर में कई विकास की योजनाएं देखने को मिल रही हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि रामपुर बदल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 'अमृत सरोवर' के कार्यक्रम का रामपुर में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी चर्चा मन की बात में करके रामपुर को एक नई पहचान दी है।

यूपी में सुरक्षा का बेहतर वातावरण-
 
सीएम योगी ने कहा कि आज सुरक्षा का बेहतर वातावरण बना, तो लोग उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आ रहे हैं। विगत साढ़े पांच वर्ष के अंदर 3200 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं को हमारी सरकार ने पूरा किया है। इसमें सम्पर्क मार्ग, विभिन्न प्रकार की अन्य बुनियादी सुविधाओं से युक्त आम जनमानस से जुड़ी परियोजनाएं हैं, जो जनपद को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगी। 6500 करोड़ रुपये की लागत से तीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से यहां के 1200 लोगों को रोजगागर मिल रहा है। विगत आठ वर्ष में रामपुर में 20 नई औद्योगिक इकाईयां स्थापित हुई हैं। इनमें 540 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे यहां पर 600 लोगों को प्रत्यक्ष और 4500 लोगों को अप्रत्यक्ष लोगों को रोजगार मिला है। ऐसे अनेक योजनाएं हम यहां लेकर आ रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यहां का वायलिन, चाकू, जर्दोज़ी, टोपी, पतंग सहित हस्तशिल्प उद्योग से जुड़े ऐसे कार्यक्रम हैं, जिनको हमने विश्वकर्मा श्रम सम्मान और ओडीओपी के साथ जोड़ा है। इससे आज हम सब अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
 
मेधावी छात्राओं को दिया टैबलेट-
 
सीएम योगी ने रामपुर में जनसभा को सम्बोधित करने से पहले बाल शिशु गृह का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत की। वहीं इसके बाद उन्होंने मंच पर 33 निराश्रित बच्चियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही मेधावी छात्राओं को टैबलेट देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा सीएम योगी ने एक कुपोषित बच्ची को पोषण किट दिया और एक बच्ची को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया।
 
रामपुर पहुंचने के बाद सीएम योगी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें प्रदेश के पशुधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी और मिलक की विधायक राजबाला शामिल रहीं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार