सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चुनाव परिणाम से विपक्ष गया दहल, योगी के प्रताप से खिल गया कमल

लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी धुआंधार बैटिंग की।

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Dec 4 2023 10:57AM

इनपुट- रजत के. मिश्र, लखनऊ,Twitter - rajatkmishra1

 
लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इस सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी धुआंधार बैटिंग की। जिसकी बदौलत तीन राज्यों में कमल खिलाने में भाजपा कामयाब रही।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों राज्यों में 57 रैली कर 92 सीटों पर कमल खिलाने की अपील की थी। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा। यहां योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में 16 रैली कर 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने का अनुरोध किया था। रविवार को जब चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल ने कमाल कर दिया।
 
एमपी , छत्तीसगढ़, राजस्थान में सीएम योगी का जादू जमकर चला। मध्य प्रदेश की विराट विजय और भाजपा सरकार की वापसी में योगी आदित्यनाथ का बड़ा योगदान रहा।
 
शुजालपुर-इंद्र सिंह परमार- जीत
कालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशी- जीत 
खातेगांव-आशीष गोविंद शर्मा- जीत
सोनकच्छ- राजेश सोनकर- जीत
बागली- मुरली भवरा- जीत 
नरसिंहपुर-प्रहलाद सिंह पटेल- जीत
गाडरवाला-राव उदय प्रताप सिंह- जीत
तेंदुखेड़ा-विश्वनाथ सिंह पटेल- जीत
गोटेगांव-महेंद्र नागेश- जीत
पन्ना- बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीत
उदयपुरा- नरेंद्र शिवाजी पटेल- जीत
भोजपुरा- सुरेंद्र पटवा- जीत
सांची-डॉ. प्रभुराम चौधरी- जीत
राजनगर- अरविंद पटेरिया- जीत 
चंदला- दिलीप अहिरवार- जीत
भिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाहा- जीत 
ग्वालियर साउथ-नारायण सिंह कुशवाहा- जीत 
ग्वालियर-प्रद्युम्न सिंह तोमर- जीत 
पवई-प्रहलाद लोधी- जीत
मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव- जीत 
चंदेरी-जगन्नाथ सिंह रघुवंशी- जीत 
बैरसिया-विष्णु खत्री- जीत
 
राजस्थान की सत्ता वापसी में सीएम योगी का साथ-
 
केकड़ी-शत्रुघ्न गौतम- जीत
पुष्कर-सुरेश सिंह रावत-जीत  
सांगोद- हीरालाल नागर- जीत 
आहोर- छगन सिंह राजपुरोहित- जीत
सिवाना- हमीर सिंह भायल-- जीत 
कठुमर-रमेश खिंची- जीत 
लालासोट-रामबिलास मीना- जीत 
वल्लभ नगर-उदयलाल डांगी- जीत
शाहपुरा- लालाराम बैरवा- जीत 
सहाड़ा- लादूलाल पितलिया- जीत
मांडल- उदयलाल भड़ाना- जीत  
जोधपुर शहर-अतुल भंसाली- जीत
सूरसागर-देवेंद्र जोशी- जीत
तिजारा-बालकनाथ- जीत 
झोटवाड़ा-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़- जीत 
 
छत्तीसगढ़ में भी चला योगी का जादू-
 
पंडरिया से भावना बोहरा, कवर्धा- से विजय शर्मा व राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली। वहीं साजा से ईश्वर साहू काफी अंतर से आगे रहे। 
 
तेलंगाना में भी बढ़ा आंकड़ा-
 
योगी आदित्यनाथ के प्रचार कर जहां से कमल खिलाने का आह्वान किया था, उस सीरपुर से डॉ. पलवई हरीश बाबू और घोषा महाल से टी. राजा सिंह ने जीत हासिल की।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार