इनपुट- रवि शर्मा, लखनऊ
डायरिया एवं संक्रामक रोग को देखते हुए आज लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (वेक्टर बार्न),जिला सर्विलान्स अधिकारी एवं अधीक्षक,नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज,एवं खदरा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
आशा बहू एवं एएनएम की टीम के द्वारा 160 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें हल्के बुखार के 03 मरीज मिले जिन्हें मौके पर समुचित उपचार प्रदान किया गया तथा क्षेत्रीय पार्षद द्वारा लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि क्षेत्र में डायरिया/संक्रामक रोग की स्थिति नही है तथा क्षेत्र के 03 क्लीनिक संचालकों द्वारा भी लिखित रूप से अवगत कराया गया है कि क्षेत्र में किसी प्रकार के डायरिया/संक्रामक रोग की स्थिति नही है। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी,लखनऊ द्वारा अधीक्षक,नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज,लखनऊ को क्षेत्र में 24 घंटे सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया।