सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

छबड़ा हम आपको यह बता दे कि छबड़ा में हावी है लैंड जिहाद। प्रशासन बना बैठा है मुखदर्षक

सुदर्शन समाचार समाधान केंद्र नेटवर्क शाखा छबड़ा पहुंच कर पीड़ित वर्ग ने लगाई सुदर्शन न्यूज़ से समाधान की गुहार। पीड़िता और पीड़ित आते हैं अनुसूचित जाति वर्ग से।

Pankaj Trivedi
  • Dec 7 2021 11:05AM
सुदर्शन समाचार समाधान केंद्र नेटवर्क शाखा छबड़ा पहुंच कर पीड़ित वर्ग ने लगाई सुदर्शन न्यूज़ से समाधान की गुहार। पीड़िता और पीड़ित आते हैं अनुसूचित जाति वर्ग से। छबड़ा हम आपको यह बता दे कि छबड़ा में हावी है लैंड जिहाद दो मुस्लिम व्यक्ति गुड्डा मुसलमान और रफीक खिलजी ने अपने दो पंजाबी भू माफिया साथि पप्पा गेरा व मन्नू अरोड़ा के साथ मिलकर अनुसूचित जाति की जमीन पर दबंग्गआई दिखाते हुए कबजाया और पुलिस से सांठगांठ करते हुए धमकाया गया ।अवैध खनन कर डाली गई मुरम अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए किया जाता है एक पिछड़े वर्ग की महिला के साथ अभद्र व्यवहार हम आपको यह भी बता दें कि पुलिस भी दे रही है अपराधी आरोपियों का साथ पुलिस पर भी लगा कार्रवाई नहीं करने का आरोप संबंधित विषय को लेकर पुलिस में भी हो चुकी है रिपोर्ट बावजूद इसके आरोपियों के हौसले इतने बुलंद है की रात के अंधेरे में डंपर को ले जाकर बाढ़ तोड़ देना फसल को नष्ट कर देना और लगे हुए खंभे को भी तोड़ देना जबरन मोरम डालना अतिक्रमण करना दिन दहाड़े भी मवेशियों छोड़ कर फसल को नष्ट किया जाता है और नीचे से ऊपर तक कोई सुनने वाला नहीं है ज्ञापन भी दिया गया एसडीएम छबड़ा को थाने में रिपोर्ट भी कराई गई मगर सब टॉय टॉय फिश क्योंकि यह अशोक गहलोत की सरकार है भाई रेवती रमण गेरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष छबड़ा है।तो फिर सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का बाली कहावत यथार्थ कर रहे हैं यहां के भू माफिया इसी परिवार में का बड़ा भाई करता है भारी अवैध खनन तो छोटा भाई के ऊपर भी जबरन जमीन हथियाने का लगा आरोप तो कहीं चाचा नकली खाद मिलावटी खाद की कालाबाजारी बाल श्रमिक से श्रम करवाने जैसा गैर जमानती अपराध करता है और कार्यवाही कुछ नहीं होती खाद प्रकरण में विभाग द्वारा क्लीन चिट 10 दिन पहले दी जाती है और लाइसेंस 10 दिन बाद 10 दिन के लिए रद्द किया जाता है जाता है तो क्या बस यही है गरीब मजदूर वह अन्नदाता के खून पसीने की कमाई का शोषण करने वालों की सजा है।तो यहीं पर एक और चचेरा भाई सीपी गैरा एक बड़ा भूमाफिया है इसकी भीकॉलोनियों की जांच करवाई जाए तो एक बहुत बड़ा फ्रॉड और खुलासा सामने आ सकता है आपको यह भी बता दे कि इसी घर में है दोनों पार्टियों के अध्यक्ष दोनों भाई इसलिए चुप रहता है विपक्ष का नगर अध्यक्ष ।खनन का मुद्दा है तो मुझे तू बचा ना और नकली खाद के मुद्दे पर मैं तुम्हें बचा लूंगा आगे भी इनके कई कारोबर के बारे में आपको सुदर्शन के माध्यम सेअवगत कराया जाएगा आखिरकार एक पिछड़े वर्ग की महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगता है पिछड़े वर्ग की जमीन को हड़पने का आरोप लगता है और समूचा शासन प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है और कुछ पुलिसकर्मी आरोपियों के साथ जाकर उल्टे फरियादियों को उठाकर पुलिस थाने ले आती है वाह रे कांग्रेस सरकार की अशोक गहलोत सरकार का कानून सिस्टम को कहां ले जाना चाहते हैं अशोक गहलोत कहां गए अनुसूचित जाति वह पिछड़ा वर्ग की झूठी तरफदारी करने वाले लोग अब क्यों नहीं दिला पा रहे पीड़ित पिछड़ा वर्ग के ग्रामीणों को न्याय हम आपको यह भी बताएंगे कि और भी कहां कहां जमीनों को इन भू माफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है पूरा क्षेत्र इस बात को जानता है के इस परिवार के भाई कहां कहां और कैसा कैसा और किस प्रकार का खनन कर रहे हैं सवाल इस बात का भी उठता है की क्या शासन प्रशासन दिला पाएगा न्याय करेगा इनके ऊपर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज क्या होगीअनुसूचित जाति वर्ग की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज जवाब दे गहलोत सरकार आखिरकार छबड़ा क्षेत्र में इसी प्रकार होता रहेगा अन्नदाता ओं का शोषण चाहे वह खाद के नाम पर हो या भूमि अतिक्रमण के मामले पर हो कब होगी कार्रवाई।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार