सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

चंदौली पहुंचे भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद ने विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग : यूपी बजट को बताया विकासपरक,राहुल गांधी पर किया पलटवार

*चंदौली पहुंचे भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद ने विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग : यूपी बजट को बताया विकासपरक,राहुल गांधी पर किया पलटवार....*

प्रशांत सिंह
  • May 27 2022 10:22AM
खबर जनपद चंदौली से है जहां अपने एकदिवसीय दौरे पर जनपद के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में कैप जैमिनी राकेट लर्निग प्रोग्राम के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण भी पढ़ाई भी नवाचार अभियान का शुभारंभ किया। वहीं भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के सौजन्य से जनपद के 6 स्थानों पर निर्माण हो रहे करोड़ों की लागत से सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया साथ ही सिरसी गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किए जा रहे तालाब का खुद फावड़ा चलाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए योगी सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट को लोक हितकारी बताया। उन्होंने सीएम योगी को अच्छे बजट के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विकासपरक बजट पेश किया है। कहा कि इस बजट से साढ़े चार लाख प्रत्यक्ष रोजगार तत्काल और अप्रत्यक्ष तरीके से 20लाख रोजगार की संभावनाएं बनाई गई है। इसके साथ साथ युवाओं के लिए विवेकानन्द युवा केंद्र के माध्यम से भी कई पहल की गई है। नौजवान खिलाड़ियों के लिए वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए 75 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही चंदौली मेडिकल कॉलेज के लिए भी बजट आवंटित किए गए हैं। बीजेपी ने सभी वादों को पूरा करते हुए अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी व आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर की स्थापना कर रही है। मीडिया के सवाल पर यूपी विधानसभा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच नोकझोक को लेकर कहा कि सदन में जो बहस हुई उसका पूरा जवाब सदन के नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिया है। हम सब उनके जवाब से संतुष्ट हैं। साथ ही राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के विदेशी दौरे पर उठाए गए सवाल पर कहा कि टोक्यो में आयोजित सम्मेलन में मोदी जी कि छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। दुनिया के सशक्त देश हमारे पीएम का स्वागत किस प्रकार कर रहें हैं यह दुनियां देख रही है। भारत एक समय अनाज मांग कर खाता था और आज वही भारत वैक्सीन और अनाज निर्यात कर रहा है। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वे यहां तो नादानी करते ही हैं, विदेश में भी जाकर नादानी करने का काम कर रहें हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार