महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देश में हर्षोउल्लास का माहौल है. देश भर के मंदिर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे हैं. सुबह से ही देश भर के मंदिरों में महादेव का रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की जा रही है. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. देश भर के मंदिरों से भक्तों की और प्रभु की पूजा अर्चना की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
इसी कड़ी में आज सुबह-सुबह मध्य प्रदेश में स्थित उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रभु की 'भस्म आरती' की गई. इसके साथ ही महाकालेश्वर मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना भी की गई.
इसके साथ ही महाशिवरात्रि के अवसर पर नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया. साथ ही सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है.
उत्तर प्रदेश में श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर अलग ही उत्साह देखने को मिला. यहां भी राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी.