सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

अभियान के दौरान 15 चार पहिया वाहन, 40 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। ज़ोन-2- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चौराहे से मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, कन्वेशन सेंटर तक दोनों पटरी एवं टीले वाली

रजत के.मिश्र, Twitter - rajatkmishra1
  • Jan 29 2023 8:52PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter-@shwetamedia207

 
लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है।साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।
 
ज़ोन-1- क्षेत्रान्तर्गत होटल क्लार्क अवध से मोती महल लॉन होते हुए सहारा गंज तिराहे तक एवं परिवर्तन चौक चौराहे से स्टेडियम होते हुए अटल चौक तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें 5 ठेले, 2 काउन्टर, 2 मेज एवं दो आईस्क्रीम ठेलों सहित एक ट्रक सामान जब्त किया गया। क्लक अवध से मोती महल लॉन होते हुए सहारा गंज तिराहे तक चलाये गये अभियान के दौरान भारी विरोध के बीच पेड़ पौधे बेचने वालों को पूर्ण रूप से रोड पर से हटाया गया, परिवर्तन चौक चौराहे से स्टेडियम होते हुए अटल चौक तक चलाये गये। 
 
अभियान के दौरान 15 चार पहिया वाहन, 40 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। ज़ोन-2- क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चौराहे से मेडिकल कालेज, ट्रामा सेंटर, कन्वेशन सेंटर तक दोनों पटरी एवं टीले वाली मस्जिद के सामने से इमामबाड़ा, नीबू पार्क तक अस्थाई अतिक्रमण ठेला / खुमचा इत्यादि हटवाने की कार्यवाही की गयी कार्यवाही के दौरान 28 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें एवं 2 प्लास्टिक स्टूल, 01 लकड़ी की मेंज, 1 बेंच जब्त कर नगर निगम स्टोर में जमा कराया गया। उक्त अभियान अपरान्हः एवं सांयकाल दोनो समय चलाया गया। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार