सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सेंट्रल जेल में कोरोना का मामला आया, इतने हैं कोरोना संक्रमितों के आँकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है| वहीँ रायपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।

योगेश मिश्रा, छत्तीसगढ़
  • Aug 7 2020 10:59PM

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है वहीँ रायपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक ही दिन में सेंट्रल जेल में 42 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे कोरोना का हॉट स्पॉट बनने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जेल में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 39 बंदी और दो ट्रेनी सहायक जेलर शामिल हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने दो प्रहरियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में बने नए जेल की बैरक में रहने वाले 39 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दो प्रहरी भी इन बंदियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव निकले सभी 42 लोगों को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही बैरक में रह रहे अन्य सभी बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। पूरे बैरक को सैनिटाइज कर अन्य सुरक्षा के उपाय अपनाए जा रहे हैं। एक दिन पहले बुधवार को 16 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि जेल के मुख्य गेट के सामने ड्यूटी कर रहे एक जवान सबसे पहले कोरोना संक्रमित निकला डीआइजी जेल केके गुप्ता ने बताया कि नए जेल की बैरक में रखे गए बंदियों के साथ दो प्रहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नए जेल की बैरक में 90 बंदियों को रखा गया है। सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों के जेलों से आंबेडकर अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले बंदियों को रखा जाता है। ऐसे में उनके संपर्क में आने के कारण बंदी कोरोना संक्रमित होने की संभावना है।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार