इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लोकभवन लखनऊ में जनपदों में लेखपाल पद पर नव चयनित 7720 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के नेतृत्व में लेखपाल पद पर चयनित 14 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुआ।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में विधायक लखनऊ उत्तर नीरज वोहरा, विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग। इस अवसर पर लोक भवन लखनऊ में आयोजित हो रहे माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 56 लेखपालों को लोक भवन में और 14 लेखपालों को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सभी नव चयनित लेखपालों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आज जो जिम्मेदारी आप सबको सौंपी गई है, आप सब उनका निर्वहन बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।