सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

By-Election: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा की सीटों पर मतगणना जारी... थोड़ी देर में आएंगे रुझान

अगर बात करें दिल्ली की आप विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद दिल्ली की राजिंदर नगर सीट खाली हो गई थी। आप, भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस सीट पर 11 उम्मीदवार और हैं जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Akshat Shrotry
  • Jun 26 2022 9:31AM

आज उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के अलावा त्रिपुरा की चार और आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली की एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

 उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी। तीनों लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं। यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पंजाब की संगरूर सीट से सांसद रहे भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने पर सीट छोड़ दी थी।

 अगर बात करें दिल्ली की आप विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा सदस्य बनने के बाद दिल्ली की राजिंदर नगर सीट खाली हो गई थी। आप, भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस सीट पर 11 उम्मीदवार और हैं जो अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 इससे पहले एक घटनाक्रम आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है।

 संगरूर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। यहां एसडी कॉलेज बरनाला और देश भगत कॉलेज बरडवाल धूरी में गिनती शुरू हो गई है। उपचुनाव के लिए रुझान थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे। संगरूर काउंटिंग सेंटर से विधानसभा हलकों की काउंटिंग होगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार