सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मटियरिया पवन गुप्ता हत्याकांड की जांच सीबीआई से हो /रितू जायसवाल

पवन के परिजन से मिल भावुक हुए: रितू

मनीष सिंह
  • Jul 2 2021 6:56PM
अरेराज/हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चर्चित मटियरिया पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्याकांड में लगतार राजनेताओं का आने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर पांच सदस्यीय राजद विधायकगण का शिष्टमंडल पवन के परिजनों से मिला, शिष्टमंडल का नेतृत्व राजद प्रदेश प्रवक्ता रितु जायसवाल ने की, वहीं अध्यक्षता हरसिद्धि विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र राम उर्फ नागेंद्र बिहारी ने की है। नेतृत्व में रणविजय साहू वैश्य समाज प्रदेश प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह मोरवा विधायक , मंजू अग्रवाल सेरघाटी,विधायक संजय गुप्ता बेलखंड,राजेश गुप्ता सासाराम ,रितू जायसवाल प्रदेश राजद प्रवक्ता शामिल थें।रितू जायसवाल ने पवन के पत्नी से मिलकर भावुक हो गई जब पवन की पत्नी किरन देवी ने अपनी पति पवन के हत्या की कहानी बताई साथ में पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए घोर अत्याचार से अवगत कराई जैसे ही सारी घटनाएं सुनने के बाद सभी के रोंगटे खडे हो गये , तथा रितू ने इस घटना को जालियांवाला बाग का नाम दिया गया है। रितू जायसवाल ने बताया कि यह घटना रियल पिक्चर की तरह लग रहा ,वहीं रणविजय साहू ने बताया कि मोतिहारी पुलिस कप्तान सहित पुरे ममाले पर सीबीआई जांच हो क्योंकि पुलिस द्वारा किए गए बर्बता से लग रहा है।की कहीं ना कहीं सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए अपराधियों के पकड़ने के जगह निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज कर जेल में बंद किया गया है इतना जुर्म तो अंग्रेज भी नहीं किये थे। वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि। हत्या का एफ आई आर कांड सं 108/21एवम पुलिस द्वारा किए गए निर्दोष लोगों पर कांड सं 107/21 दर्ज होता है। एक ब्यक्ति जगलाल राम की मृत्यु आज से दस साल पहले हो चुकी है। एक महिला जिनका उम्र 75साल है जिनसे चला नहीं जाता है। उनपर आरोप लगा की उनके पत्थर से एस पी साहब के घायल हो गए। रितू जायसवाल ने कहा कि जिस एसपी को 16मार्च को चोट लग वहीं एसपी साहब 17मार्च को अरेराज में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। यह सरकार पुरी तरह फेल है। इनसे रोजगार का कारखाना नहीं खुला लेकिन अपराधी का खजाना खुल गया है। परिजन से मिलने के बाद रितू अगल बगल के महादलित टोला ननकार, सरैया का दौरा कर पुलिस द्वारा रवैया का हाल जाना है।बताते चलें कि पवन कुमार गुप्ता की हत्या अपराधियों के द्वारा मटियरीया चौक पर 16मार्च को गोली मारकर कर दी थी। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता शम्भू प्रसाद गुप्ता, प्रधान सचिव संतोष कुशवाहा ,जेपी यादव मदन साह, अच्छेलाल यादव मुनचुन साह, पप्पू साहनी, संजय यादव ,निजाम अहमद खान ,बिरेंद्र कुमार, डा शिव कुमार जयसवाल, मुन्ना कुमार गुप्ता, श्याम कुशवाहा,मनिष यादव, कैलाश सहनी,बच्चू यादव,अफजल खां , रविशंकर पासवान, गयासुद्दीन आलम मौजूद थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार