सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर, 27 ज़िलों में 4915 पक्षियों की मौत, 24 घंटे में 19 ज़िलों में 244 पक्षियों की हुई मौत

राजस्थान में कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का कहर जारी

Namit Tyagi
  • Jan 15 2021 8:53PM
राजस्थान में एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) का संक्रमण अब तक प्रदेश के 27 जिलों में 4915 परिन्दों के प्राण लील चुका हैं। हालांकि, राजस्थान से भोपाल की रेफरल लैब को भेजे गए 266 नमूनों में से 16 जिलों के 66 नमूनों में ही बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई हैं, लेकिन प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पक्षियों की असामयिक मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी हैं। प्रदेश में शुक्रवार शाम तक गुजरे 24 घंटों में 19 जिलों में 244 पक्षियों की मौतें हुई। राज्य में बीते दो दिनों से प्रभावित 16 जिलों के अलावा अन्य किसी भी जिले के नमूनों में बर्ड फ्लू के संक्रमण का पता नहीं चला है।

राज्य के झालावाड़ जिले में सर्वप्रथम कौओं की असामयिक मौतों के बाद विभिन्न जिलों में पक्षियों की मौतें होने का सिलसिला अबतक जारी है। प्रदेश में 25 दिसम्बर से लेकर शुक्रवार तक 4915 पक्षी असामयिक मौत के शिकार हो चुके हैं। इनमें 3495 कौएं, 261 मोर, 367 कबूतर तथा 792 अन्य पक्षी शामिल है। राजस्थान से भोपाल की रेफरल लैब को अब तक 27 जिलों से 266 सैम्पल्स भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 16 जिलों के 66 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।

राजस्थान के 19 जिलों में गुरुवार को 244 पक्षी मृत मिले। इनमें 134 कौएं, 49 कबूतर, 14 मोर तथा 47 अन्य पक्षी शामिल हैं। शुक्रवार को जयपुर में 95, अलवर, नागौर, कुचामन, जालोर व श्रीगंगानगर में 2-2, झुंझुनूं में 26, सीकर व जैसलमेर में 3-3, टौंक व बीकानेर में 6-6, भरतपुर में 8, सवाई माधोपुर व बांसवाड़ा में 1-1, जोधपुर में 15, बाड़मेर में 4, पाली में 8, कोटा में 16 तथा चित्तौडग़ढ़ में 11 पक्षियों की मौत हुई।

राज्य के पशुपालन विभाग की ओर से जिन जिलों में मृत पक्षियों की सूचना मिल रही हैं, वहां से उनके नमूने बर्ड फ्लू की जांच के लिए भोपाल की रेफरल लैब को भिजवाए जा रहे हैं। अब तक राज्य में राजधानी जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, टोंक, करौली, प्रतापगढ़ व झुंझुनूं जिले में मृत पाए गए पक्षियों के सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं। भोपाल की रेफरल लैब से राज्य के 7 जिलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। इनमें सीकर, भीलवाड़ा, भरतपुर, चूरु, श्रीगंगानगर, जोधपुर व जालोर जिला शामिल हैं।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार