सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन हो: जिलाधिकारी जसजीत कौर

जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना सुरक्षित जीवन के लिये सुरक्षित यात्रा आवश्यक है,उक्त विचार जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय शामली के तत्वाधान में "मेपल्स एकेडमी "स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित गोष्टी/कार्यशाला के अवसर पर व्यक्त किए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मुकेश कुमार
  • May 21 2022 7:10AM
जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना सुरक्षित जीवन के लिये सुरक्षित यात्रा आवश्यक है,उक्त विचार जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय शामली के तत्वाधान में "मेपल्स एकेडमी "स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित गोष्टी/कार्यशाला के अवसर पर व्यक्त किए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान,के साथ जुड़े और यातायात के जितने भी नियम है,यथा पैदल चलने समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें,सड़क पर हमेशा बायी और चले, स्टॉप लाइन पर रुके व जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें, स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़े व उतरे,उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े, शराब पीकर वाहन न चलाएं, सड़क पर स्टंट ना करें,ओवर स्पीडिंग ना करें,गलत लेन में ना चले, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी ना बैठे, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, सड़क पर ना दौड़े, बस में न खेले, न शोर मचाए और नहीं खिड़की से बाहर सिर निकाले,इन सभी नियमों का शत-प्रतिशत पालन हो।उन्होंने कहा कि टू व्हीलर वाहन पर हेलमेट का प्रयोग एवं फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने परिवार से संबंधित जिम्मेदारी को समझें और यातायात के सभी नियमों का पालन करें।आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई, और उनको रूट साइन, एवं विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्पलाईन जैसे- 181, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्पलाईन 112, 102, 108 व 1076नंबर के बारे में जानकारी दी गई।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने की बात कही।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री मुंशीलाल द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल, यातायात निरीक्षक भंवर सिंह, स्कूल प्रधानाचार्य, सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार