जंगपुरा के अंतर्गत आने वाला बहलोलपुर झुग्गी झोपडी करीब 2000 लोग वहां रहते है। लेकिन न वहां बिजली की समुचित व्यवस्था है न पानी की , छात्रों के पढ़ने के लिए न ही विद्यालय है। इसको लेकर कुछ दिन पहले अपना पूर्वांचल परिवार के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रकेतु मिश्रा द्वारा बिजली मुहैया कराया गया था जिसके बाद वहां के लोगों की मांग थी की स्ट्रीट लाइट और विद्यालय का निर्माण किया जाए।
इसको लेकर एक मीटिंग वहां के लोगों के द्वारा रखी गई और वहां के लोगों की जो समस्या थी उसको लेकर विचार विमर्श हुआ। चंद्रकेतु मिश्रा का कहना था की सरकार के सामने इन तमाम मुद्दों को रखा जाएगा और 15 दिनों के अंदर स्ट्रीट लाइट और आंगनबाड़ी के तरह एक स्कूल का निर्माण कराया जाएगा।
आपको बता दें इतने ज्यादा लोगों की आबादी वाला बहलोलपुर झुग्गी अपने बेहाली से परेशान है। दिल्ली सरकार जो तमाम वादों के पूल बांधती है उसके बावजूद वहां की हालत बहुत दयनीय है। इन समस्या को देखते हुए अपना पूर्वांचल परिवार जो एक सामाजिक संगठन है वो एक मुहीम चला रहा है जिससे उनकी समस्या दूर हो सके। 20 सालों से लोग इन परेशानी में जी रहे है अब उनकी आशा जगी है की वहां की समस्या दूर हो जाए।