सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया अमित श्रीवास्तव, सुदर्शन न्यूज़ और "पत्रकार बन्धुओ " को डाक्टर श्री मती चित्रा मिश्रा संरक्षक द्वारा

*बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया अमित श्रीवास्तव, सूदर्शन न्यूज़ और "पत्रकार बन्धुओ " को डाक्टर श्री मती चित्रा मिश्रा संरक्षक द्वारा* *अमित श्रीवास्तव - सूदर्शन न्यूज़ हरदोई, 9453473500* की तरफ़ से आप सभी को हार्दिक धन्यवाद । मैं बड़ा हर्षित हूँ आपको धन्यवाद कहता हूं बड़ा अच्छा कार्यक्रम आज का रहा और आगे भी होगा । पुनः धन्यवाद*बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया "पत्रकार बन्धुओ " को डाक्टर श्री मती चित्रा मिश्रा संरक्षक द्वारा* बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन रजि0 द्वारा सशक्त बेटियाँ सशक्त समाज की विचारधारा रखते हुए एक कार्यक्रम किया गया है आज दिनाक 14/10/2022 को किया गया है । *जिसमे पत्रकार अमित श्रीवास्तव और फ़िरोज़ साधना न्यूज़ हरदोई ,मुन्ना शुक्ला जी , आकाश जी, आलोक सिंह जी आदि तमाम व्यक्ति मौजूद रहे साथ ही एक और कार्यक्रम कराया जारहा है जो 16/10/2022 को दिन रविवार को रसखान पेछाग्रह,हरदोई में किया जा रहा है *तेजस्वनी ( *उड़ान हौसलो की*) का - इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय नितिन अग्रवाल जी आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री उत्तर प्रदेश शाशन , विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमवती वर्मा जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई एवं श्री सुख सागर मिश्रा "मधुर" जी नगर पालिका हरदोई अध्यक्ष होंगे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित डाक्टर श्री राजेन्द्र दत्त मिश्र "गुरु" जी के कर कमलों से किया जाएगा ।इस कार्यक्रम में बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन परिवार , जिले के वीर शहीद सैनिकों की आश्रित वीर नारियों को समानित करना ,हरदोई कि समाज सेवी संस्थओं को समानित करना,जिले का नाम रोशन करने वाली नारियों का सम्मान करना , सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराएगा । हम सब इस कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हैं ।*कुसुमलता गुप्ता रेशमा बहादुर बेटियाँ फाउंफेशन**डाक्टर श्री मती चित्रा मिश्रा - संरक्षक* ने कहा *बेटियाँ ही संसार का सार हैं , जो व्यक्ति करते नहीं बेटियोँ का समान इंसान वो बेकार हैं, बेटियोँ ने सभी को ममता , प्यार और करुणा करना सिखाया है , " बेटियोँ ने माँ पिता को हमेशा हसाया है हौसला बढ़ाया है आइये हर बेटी के सम्मान करने की पहल में "बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन" के साथ कदम से कदम मिलाकर "एक नया इतिहास रचने में मिलकर योगदान दें जिससे *सशक्त सामूहिक प्रयास के अंतर्गत पूरे विश्व को हमारे हरदोई से मैसेज जाए *बेटियों को खूब पढाईये , खूब बढाइये , जय हिंद धन्यवाद16/10/2022 दिन रविवार ,स्थान - रसखान पेक्षाग्रह "बेटियोँ के नाम आप सभी का आना अनिवार्य है क्रप्या कार्यक्रम में सम्मलित होकर हमारा हौसला बढ़ाए

अमित श्रीवास्तव , सुदर्शन News पत्रकार, राष्ट्रीय न्यूज़ tv चैनेल
  • Oct 15 2022 11:14AM
*अमित श्रीवास्तव - सूदर्शन न्यूज़ हरदोई, 9453473500*  की तरफ़ से आप सभी को हार्दिक धन्यवाद । मैं बड़ा हर्षित हूँ आपको धन्यवाद कहता हूं बड़ा अच्छा कार्यक्रम आज का रहा और आगे भी होगा । पुनः धन्यवाद

*बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया  "पत्रकार बन्धुओ  " को डाक्टर श्री मती चित्रा मिश्रा संरक्षक द्वारा* 


बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन रजि0 द्वारा 
सशक्त बेटियाँ सशक्त समाज की विचारधारा रखते हुए एक कार्यक्रम किया गया है आज दिनाक 14/10/2022 को किया गया है । 
*जिसमे पत्रकार अमित श्रीवास्तव और फ़िरोज़ साधना न्यूज़ हरदोई ,मुन्ना शुक्ला जी , आकाश जी, आलोक सिंह जी आदि तमाम व्यक्ति मौजूद रहे




 साथ ही एक और कार्यक्रम कराया जारहा है जो 16/10/2022 को दिन रविवार को रसखान पेछाग्रह,हरदोई में किया जा रहा है  *तेजस्वनी ( *उड़ान हौसलो की*) का -   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय नितिन अग्रवाल जी आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री उत्तर प्रदेश शाशन , विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेमवती वर्मा जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष हरदोई एवं श्री सुख सागर मिश्रा "मधुर" जी  नगर पालिका हरदोई अध्यक्ष होंगे । इस कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित डाक्टर श्री राजेन्द्र दत्त मिश्र "गुरु" जी के कर कमलों से किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन परिवार , जिले के वीर शहीद सैनिकों की आश्रित वीर नारियों को समानित करना ,हरदोई कि समाज सेवी संस्थओं को समानित करना,जिले का नाम रोशन करने वाली नारियों का सम्मान करना , सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराएगा । 
हम सब इस कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हैं ।

*कुसुमलता गुप्ता रेशमा बहादुर बेटियाँ फाउंफेशन*

*डाक्टर श्री मती चित्रा मिश्रा - संरक्षक* ने कहा *बेटियाँ ही संसार का सार हैं , जो व्यक्ति करते नहीं बेटियोँ का समान इंसान वो बेकार हैं, बेटियोँ ने सभी को ममता , प्यार और करुणा करना सिखाया है , " बेटियोँ ने माँ पिता को हमेशा हसाया है हौसला बढ़ाया है आइये हर बेटी के सम्मान करने की पहल में "बहादुर बेटियाँ फाउंडेशन" के साथ कदम से कदम मिलाकर "एक नया इतिहास रचने में मिलकर योगदान दें जिससे *सशक्त सामूहिक प्रयास के अंतर्गत पूरे विश्व को हमारे हरदोई से मैसेज जाए *बेटियों को खूब पढाईये , खूब बढाइये , जय हिंद धन्यवाद

16/10/2022 दिन रविवार ,स्थान - रसखान पेक्षाग्रह "बेटियोँ  के नाम आप सभी का आना अनिवार्य है क्रप्या कार्यक्रम में सम्मलित होकर हमारा हौसला बढ़ाए

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार