सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

हिस्ट्रीशीटर महबूब अली के अवैध भवनों पर बरसा बाबा का बुलडोजर... 91 करोड़ से अधिक की थी संपत्ति

गाजियाबाद के लोनी में गरजा बाबा का बुलडोजर।

pragyasikha vashishtha
  • Nov 18 2023 5:45PM

गाजियाबाद के लोनी में गरजा बाबा का  बुलडोजर।  बता दें कि  गाजियाबाद के बड़े भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर महबूब अली के द्वारा खड़े किए गए अवैध भवनों को ‘बाबा के बुलडोजर’ ने तोड़ना शुरू कर दिया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जीडीए ने भूमाफिया महबूब अली के करोड़ों रुपये की अवैध प्रॉपर्टी को कुछ घंटों में तोड़कर मलबे में तब्दील कर दिया।


कौन है भूमाफिया महबूब अली

गाजियाबाद के लोनी, दौलतनगर कालोनी सहित कई स्थानों गुंडई के बल पर भूमाफिया महबूब अली ने पूर्व की सरकारों की सरपरस्ती में कई अवैध कब्जे किए थे। बताया जाता है कि भूमाफिया महबूब अली करीब बीस साल पहले बागपत और लोनी के अलग अलग ईंट भट्टों पर काम करता था। उसके बाद उसने अवैध धंधे शुरू किए। भूमाफिया महबूब अली जिन लोगों की संपत्ति पर कब्जा करता था, अगर पीड़ित उसकी शिकायत करता तो उसे धमकाया जाता था।

91 करोड़ से अधिक की थी अवैध संपत्ति

योगी सरकार की सख्ती के बाद जब भूमाफिया महबूब अली कानून के शिकंजे में फंसा तो उसके काले कारनामे सामने आने लगे। गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस के मुताबिक अलग अलग नौ अंचल संपत्तियां जिनकी कीमत करीब 91 करोड़ रुपये से ज्यादा थी, सामने आई थी। उस पर धोखाधड़ी, मारपीट, अपहरण, जमीन पर कब्जा करने, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं।

महबूब अली ने गाजियाबाद ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के बदायूं, रामपुर और मुरादाबाद में भी अवैध रुप से जमीनों पर कब्जा कर अपने काले साम्राज्य को खड़ा किया था। गाजियाबाद पुलिस टोनिका सिटी थाना क्षेत्र के जीवनगेट, पावी सादिकपुर और दौलतराम कालोनी स्थित 26 करोड़ की संपत्ति पहले ही कुर्क कर चुकी है।

लोनी में चला बुलडोजर
भूमाफिया महबूब अली ने गाजियाबाद के लोनी में जो अवैध भवन बनाए थे, उन्हें जीडीए ने मलबे में तब्दील कर दिया है। बाबा के बुलडोजर ने लोनी क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। जीडीए व जिला प्रशासन भूमाफिया महबूब अली की अन्य चिन्हित अवैध संपत्तियों पर भी जल्दी ही कार्यवाही करेगा।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार