सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

भाजपा उज्जैन ग्रामीण जिला के उन्हैल मंडल में कोरोना वारियर्स का सम्मान तथा वृक्षारोपण किया

भाजपा उज्जैन ग्रामीण जिला के उन्हैल मंडल में कोरोना वारियर्स का सम्मान तथा वृक्षारोपण सांसद अनिल फिरोजिया तथा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोर मुंडला की उपस्थिति में किया गया

अतुल उपाध्याय रिपोर्टर नागदा जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) मो 9993339356
  • Jul 6 2021 12:20AM
उन्हेल। अभी हमने कोरोना का हराया नही है यह तो ट्रेलर है मंजील अभी बाकि है, कोरोना की आठ लहर आएंगी हमारे देश मे दो लहर आयी है 6 लहर आना बाकि है इसलिये सावधानी बहुत जरूरी हे खतरा अभी भी बना हुआ है। लोगो ने कोरोना गाइड लाइन का पालन नही किया जिसके कारण दुसरी लहर आयी जिसने कहर ढा दिया। यह विचार सांसद अनिल फिरोजीया ने सोमवार की दोपहर एम बी मांगलीक परिसर मे भाजपा मंडल द्वारा आयोजित कोरोना विर योद्धाओ के सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम मे व्यक्त किये। सांसद श्री फिरोजीया ने कहा पहली लहर के समय संसद मे पहला व्यक्ति था जो मास्क पहनकर संसद मे गया था जिसकी मिडीया मे भी चर्चा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशेली की प्रशंसा करते हूए सांसद ने कहा कोरोनाकाल मे भी विपक्ष राजनिती करने से बाज नही आया। देश मे 55 वर्षो तक राज करने वाले विपक्षी हमसे सात वर्ष का हिसाब मांग रहें है। कोरोना संक्रमण के संकट के समय जो ग्रामवासी इलाज के लिये शहर मे आने से डर रहे थै उनके उपचार की व्यवस्था तहसील से लगाकर ग्राम पंचायत स्तर तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने करायी। जिसका लाभ प्रदेश वासीयो को मिला। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कोरोना योद्धाओ की प्रशंसा करते हुए प्रशासन के अमले को भी अच्छे कार्य के लिये बधाई दि एवं राज्य व केंद्र सरकार द्वारा कि जा रहे कार्यौ का उल्लेख किया। स्वागत भाषण भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष गुप्ता ने दिया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथीयो द्वारा पंडीत श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडीत दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आरंभ मे भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष गुप्ता एवं कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगी शाहनवाज कुरैशी एवं बालु खिची ने सांसद श्री फिरोजीया एवं जिला अध्यक्ष श्री बोरमुण्डला का साफा बांधकर स्वागत किया एवं सभी मंचासीन अतिथीयो का भाजपा के दुपट्टे से स्वागत किया। अनेक भाजपा कार्यकर्ताओ , जनप्रतिनिधीयो एवं पदाधिकारीयो ने भी अतिथीयो का स्वागत किया। इनका किया सम्मान : कार्यक्रम मे अतिथीयो द्वारा एसडीएम आषुतोश गोस्वामी , सीएसपी मनोज रतनाकर, बीएमओ डा. कमल सोलंकी, डा. रेणुका मीणा, डा. बीएल सोनी, नायब तहसीलदार अनू जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक पांचाल, थाना प्रभारी दोलतराम जोगावत, पटवारी मनोहर पाटिदार एवं लगभग 25 निजी चिकित्सको, सहित करीब 28 स्थानीय पत्रकारो का कोरोना योद्धा के रूप मे पुष्प हार एवं भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। यह थे मंचासीन : कार्यक्रम मे मंच पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष गुप्ता, पुर्व मंडल अध्यक्ष नंदराम धाकड़, दिलीप मोदी, केलाश विपट, मंगेश वर्मा, बालु खिची, सुजानमल जैन, लाला ईश्वर सोनी, इब्राहीम पाकिजा, उमेश जाट, विकास जायसवाल, मोतीराम पटेल, विरेंद्रसिंह जादव, बाबुलाल खमोरीया, अखिलेश उपाध्याय, श्यामलाल मालवीय, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थै। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री राजकुमार जैन ने किया एवं आभार महामंत्री श्याम मालवीय ने माना। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दोलतराम पटेल, ईश्वर नंदेड़ा, अविनाश विपट, शिव बंबोरीया, नन्दकिशोर नंदेड़ा, भुपेंद्र मोदी, मिश्रीलाल जैन, मंजुरखां मुल्तानी, इद्रीस अली, षाकीर खान, अभी जाट, राजेंद्र जैन, हटेसिंह चोधरी, हिरालाल आंजना, दिलीप मेहता, दषहर देवड़ा, यासीन टेलर, जय जैन, गोपाल निरज खमोरीया, पवन सांकला, रमेश एल्या, दशरथ देवड़ा, राजेश परमार, गोपाल खमोरीया, बंशीलाल गेहलोद, राहुल सोनी, राकेश गेहलोत सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय एवं ग्रामिण क्षेत्र के कार्यकर्ता मोजुद थै। उपरोक्त जानकारी मिडीया प्रभारी इसरार कुरैशी द्वारा दी गयी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार