सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

बिजली बिल के विरोध में शुक्रवार को भाजपा का भीख मांगो आंदोलन:-प्रवीण दटके

प्रदेश की जनता का जीना मुश्किल हो गया है,शेतकरी आत्महत्याओं के बाद सब बिजली उपभोक्ता भी आत्महत्या कर रहे है!अन्य पार्टी के आमदार भी इन बिजली बिलो को भरने से इंकार कर रहे है!भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष आमदार प्रवीण दटके ने बताया कि नागरिको की सहायता से सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली बिल के खिलाफ़ अलग अलग प्रकार से निरंतर आंदोलन किये गये है

Snehal Joshi .
  • Aug 12 2020 9:25PM
लोकड़ाऊंन के दौरान नागरिको को अनाप शनाप बिल भेजने के कारण प्रदेश की जनता का जीना मुश्किल हो गया है,शेतकरी आत्महत्याओं के बाद सब बिजली उपभोक्ता भी आत्महत्या कर रहे है!अन्य पार्टी के आमदार भी इन बिजली बिलो को भरने से इंकार कर रहे है!भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष आमदार प्रवीण दटके ने बताया कि नागरिको की सहायता से सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा बिजली बिल के खिलाफ़ अलग अलग प्रकार से निरंतर आंदोलन किये गये है परन्तु कुम्भकर्णी सरकार की नींद अभी भी खुली नही है!कोरोना काल मे भी विभिन्न प्रकार के हथकण्डे अपना कर जनता से पैसा बटोरने के तरीके अपनाने व्यस्त है!भाजपा द्वारा तीव्र आंदोलन करने का निर्णय किया है शुक्रवार 14 ऑगस्ट को तीन मुंडी सरकार और ऊर्जामंत्री के खिलाफ महावितरण कार्यालय के सभी सब स्टेशनों के सामने भीख मांगो आंदोलन किया जायेगा !इन आंदोलनो में विशेष रूप से महापौर संदीप जोशी,राज्यसभा खासदार डॉ विकास महात्तमे,आमदार गिरीश व्यास,आमदार अनिल सोले,आमदार ना.गो.गाणार,आमदार क्रष्णा खोपड़े,आमदार विकास कुंभारे,आमदार मोहन मते,आमदार रामदास आंबटकर सत्ता पक्ष नेता संदीप जा धव,मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी,देवेंन दस्तूरे संजय अवचट,विनोद कन्हेरे,किशोर पलांदुरकर,किशोर वानखेड़े,संगठन मंत्री भोजराज डुम्बे,मनीषा कोठे,दयाशंकर तिवारी,वीरेंद्र कुकरेजा,संजय बंगाले,संजय ठाकरे,रामभाऊ अम्बूलकर,सुनील मित्रा, शिवाणी दाणी,आंदोलन का नेतृत्व करेंगे! 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार